अरुणाचल प्रदेश को मोदी सरकार की सौगात, 254 मोबाइल टॉवरों से विकास को मिलेगी रफ्तार

(प्रदीप कुमार) – केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में बेहतर डिजिटल और मोबाइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए आज 254 ,4G टॉवर लॉन्च किए है।केंद्रीय संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इसकी घोषणा की है।
केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश में आज 254,4G मोबाइल टॉवर राष्ट्र को समर्पित किए है।केंद्रीय संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ये आज राष्ट्र को समर्पित किये हैं।कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू भी मौजूद रहे है। उद्घाटन समारोह राजधानी ईटानगर में राज्य विधान सभा परिसर में आयोजित किया गया।इस वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी शामिल रहे। अरुणाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र में ये 254 टावर स्थापित किए गए है।इनमें से कई टावर कई सीमावर्ती जिले तवांग में औसत समुद्र तल से 12,624 फीट ऊपर हैं
केंद्रीय संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि ये टावर बेहतरीन कनेक्टिविटी से अब तक वंचित रहे गांवों में 4G सेवाएं प्रदान करेंगे|केंद्र सरकार की ओर से लांच किए गए इन टावरों से अरुणाचल प्रदेश के 336 गांवों को डिजिटल कनेक्टिविटी आसानी से मिलेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस मौके पर खुशी जतायी है।

 Read also – देश में फिर से बढ़ने लगा कोरोना,एक दिन में 12 हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले

सरकार की ओर से जानकारी दी गयी है कि इन गांवों में कई ऐसे क्षेत्र शामिल हैं जो आजादी के बाद से अब तक बिना कनेक्टिविटी के रहे हैं।उम्मीद है कि इस पहल से 70,000 से अधिक ग्राहक लाभान्वित होंगे और अपेक्षित डाटा उपयोग हर महीने 40 टीबी को पार कर सकता है।केंद्र सरकार ने अपने हिस्से के रूप में 2,675 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ अरुणाचल प्रदेश में 3,721 से अधिक गांवों को कनेक्टिविटी प्रदान करने के उद्देश्य से 2,605, 4G मोबाइल टावरों को स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *