(अजय पाल)School Holiday in Noida: नोएडा में दो दिनों तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. नोएडा जिलाधिकारी ने यह फैसला लिया है. आपको बता दे कि ग्रेटर नोएडा में 21 सितंबर से उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटोजीपी बाइक रेस का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में नोएडा के सभी स्कूल 21 और 22 सितंबर को बंद रहेंगे. जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.साथ ही 21 से 25 सितंबर तक होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन करने का भी फैसला लिया है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार जिले में 21 सितंबर को दोपहर 2 बजे के बाद स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी. वहीं 22 सितंबर को सभी स्कूलों में पूर्णत: अवकाश रहेगा. यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के लिए सभी स्कूलों में लागू रहेगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी नोटिस के अनुसार जिले के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो एवं मोटो जी का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान कार्यक्रमों में आने वाले लोगों की भीड़ काफी ज्यादा होगी.ऐसे में कानून एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनजर छात्रों और अभिभावकों को असुविधा से बचाने के लिए स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं।
बता दे कि 21 से 25 सितंबर तक ग्रोटर नोएडा एक्सपो मार्ट में इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा. वहीं 22 से 24 सितंबर तक बुध्द इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी रेस का आयोजन किया जाएगा.इन कार्यक्रमों में प्रतिदिन एक लाख से अधिक लोगों के आने की आशंका जताई जा रही है। जिलाधिकारी ने नोएडा की कंपनियों को ऑनलाइन मोड में या वर्क फ्रॉम होम करने की अपील की गई है. नोएडा के व्यापारियों से इस निर्णय में सहयोग की अपील भी की गई.
Read Also: Army Helicopter Emergency Landing: यमुनानगर में सेना के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, टला बड़ा हादसा
राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन- 21 सितंबर को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा किया जाएगा. साथ ही इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी पटेल समेत अन्य लोग उपस्थित होंगे. बताया गया कि यह प्रदेश का पहला उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित हो रहा है. इस ट्रेड शो में एक ही छत के नीचे पूरे उत्तर प्रदेश की झलक दिखाई देगी.
नोएडा में धारा-144 लागू- नोएडा पुलिस ने शनिवार से गौतमबुद्ध नगर जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। इसके तहत पांच या पांच से अधिक लोगों के जमावड़े, धार्मिक, राजनीतिक जुलूसों और सार्वजनिक समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया है। पुलिस का यह आदेश 15 सितंबर को खत्म हुए प्रतिबंधों के बाद आया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
