RBI ने किया बड़ा ऐलान… UPI लाइट वॉलेट में किया बदलाव

UPI Lite Wallet: RBI made a big announcement... made changes in UPI Lite Wallet,RBI MPC, RBI MPC meeting, UPI 123Pay, UPI 123Pay limit, UPI 123Pay limit per transaction, UPI Lite limit per day, Central Bank, Reserve Bank of India, RBI, UPI, UPI limit, change in UPI, repo rate, #RBI, #MPCC, #upi, #meeting, #UPILImit, #LimitedOffer, #RBIPolicy

UPI Lite Wallet: यूपीआई की बढ़ती लोकप्रियता और इसे ज्यादा बढ़ावा देने के मकसद से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूपीआई (UPI)लाइट वॉलेट की सीमा 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये और हर लेन-देन सीमा बढ़ाकर 1,000 रुपये करने का प्रस्ताव किया है।

Read Also: जम्मू कश्मीर में ‘टेरिटोरियल आर्मी’ के लापता जवान का मिला शव

बता दें, अक्टूबर की द्विमासिक मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए, रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यूपीआई123पे में हर लेन-देन की सीमा मौजूदा 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी जाएगी। यूपीआई123 को मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था। इसका मकसद फीचर-फोन यूजरों को यूपीआई (UPI) का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाना था। ये सुविधा अब 12 भाषाओं में उपलब्ध है।

Read Also: कांग्रेस मुसलमानों को डराती है और हिंदुओं को बांटती है- PM Modi

इसके साथ, एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर) और आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट सिस्टम) में फंड ट्रांसफर को आखिरी रूप देने से पहले यूपीआई और आईएमपीएस (इमिडिएट पेमेंट सर्विस) की तरह अकाउंट होल्डर के नाम के वेरिफिकेशन की सुविधा मिलेगी। मौजूदा वक्त में यूपीआई और आईएमपीएस (इमिडिएट पेमेंट सर्विस) के तहत पैसा भेजने से पहले भेजने वाले को रिसीवर (लाभार्थी) के नाम को वेरिफाई करने की सुविधा मिलती है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *