वसुंधरा राजे का जनाधार खत्म लोग सेल्फी लेने में कतराते हैं – हनुमान बेनीवाल

 Rajasthan News:(आकाश शर्मा) राजस्थान सांसद हनुमान बेनीवाल की भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जमकर राजनीतिक तौर पर तनातनी रहती हैं। वह हमेशा वसुंधरा राजे पर जमकर निशाना साधते हैं ।नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल 11 मई को जोधपुर दौरे पर थे उन्होने कहा कि अब वसुंधरा राजे का राजस्थान में कोई क्रेज नही रहा है अब लोग भी उनके साथ सेल्फी में कतराते हैं। उनकी सभा में केवल 150 लोंगो की उपस्थिति यह इशारा करती हैं कि जनता में उनके प्रति कोई लगाव नही रहा है।

वसुंधरा राजे और गहलोत का आपस में गठजोड़ हैं, जो अब सच जनता के सामने आ गया, गहलोत ने खुद स्वीकारा हैं । वसुंधरा ने गहलोत रकार को गिरने से बचाया ।बेनीवाल ने कहा कि राजे ने साल 2008 में खरनाल में 11लाख रुपऎ की घोषणा की थी,लेकिन दौ बार मुख्यमंत्री पद रहने के बावजूद रुपऎ नही दिए । बेनीवाल ने कहां कि गुजर्र आरक्षण आंदोलन की बात करें या रावला- घड़साना में पानी को लेकर हुए आंदोलन की । उस दौरान तेजा भक्तो पर गोलियां चलाई गई।

Read also –CBSE Board के नतीजे हुए जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, 87.33% रहा पास प्रतिशत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साथ में मंच साझा करके गहलोत मोदी को अपना दोस्त बताते हैं,यह दोनो दल आपस में मिले हुए है।

 Rajasthan News 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *