Jyoti Malhotra: पिछले महीने जासूसी के संदेह में गिरफ्तार की गई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा को सोमवार को हिसार जिला अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उनके वकील ने ये जानकारी दी।वकील कुमार मुकेश ने कहा, “ज्योति की न्यायिक हिरासत आज समाप्त होनी थी, अदालत में पेश होने के बाद उनकी हिरासत अवधि 14 दिन के लिए बढ़ा दी गई है। अगली सुनवाई 7 जुलाई को होगी।”नौ जून को अदालत ने मल्होत्रा की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी और उनके मामले की सुनवाई 23 जून को तय की थी।
Read also- पश्चिम बंगाल: कालीगंज में बम विस्फोट में लड़की की दर्दनाक मौत, CM ने दिया कार्रवाई का निर्देश
33 वर्षीय यूट्यूबर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश हुई थी।हिसार पुलिस ने 16 मई को जासूसी के संदेह में मल्होत्रा को गिरफ्तार किया था और बाद में अदालत ने उन्हें पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था।रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस द्वारा उनसे और पूछताछ करने के बाद अदालत ने हिरासत अवधि चार दिन और बढ़ा दी।26 मई को अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।शहर की रहने वाली मल्होत्रा एक यूट्यूब चैनल “ट्रैवल विद जेओ” चलाती थीं।
Read also-Israel-Iran War: पुतिन ने तेहरान के प्रति समर्थन जताने के लिए ईरानी के विदेश मंत्री से की मुलाकात
कुमार मुकेश, वकील: ज्योति का आज दो ज्यूडिशियल रिमांड पूरे हो गए। कोर्ट में आज रूटीन की पेशी थी। अब दुबारा कोर्ट ने 15 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। अगली पेशी ज्योति की सात जुलाई को।”