बीजेपी को लेकर क्या बोल गए कांग्रेस नेता Pawan Khera

Pawan Khera on BJP:भारतीय जनता पार्टी जातीय जनगणना के खिलाफ इतनी मुहिम क्यों छेड़े हुए हैं। बार-बार क्यों सुप्रीम कोर्ट को में जाकर रोड़े अटका देती है, क्यों करती है।इनका डर किस बात का है।राहुल गांधी शुरू से बोल रहे हैं लगातार बोल रहे हैं कि जातीय जनगणना पूरे देश में होनी चाहिए और आंकड़े सामने आने चाहिए कि कौन से वर्ग के कितने लोग हैं। जिससे सरकारें नीति निर्धारण कर सकें।

Read also-वजन कम करने के लिए इस तरह डाइट में शामिल करें ओट्स, मोटापे से होगा बचाव

कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को जाति सर्वेक्षण पर बीजेपी के विरोध पर सवाल उठाए।पवन खेड़ा ने कहा, “बीजेपी जाति जनगणना के इतनी खिलाफ क्यों है? हर बार वे समस्याएं पैदा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं वे इतने डरे हुए क्यों हैं? राहुल गांधी शुरू से ही कह रहे हैं कि पूरे देश में जाति जनगणना की जरूरत है। अच्छी नीति-निर्माण के लिए ये आवश्यक है।

(Source PTI)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *