अभय चौटाला के निशाने पर क्यों आए भूपेंद्र हुड्डा और BJP सरकार, ऐलनाबाद में किया ये ऐलान ?

Abhay Chautala

ऐलनाबाद से इनेलो (INLD) विधायक अभय चौटाला शनिवार को कार्यकर्ता मीटिंग लेने रेवाड़ी पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मीटिंग के उपरांत उन्होंने एक पत्रकार वार्ता को भी सम्बोधित किया। उन्होंने BJP सरकार और हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। साथ ही पानी के मुद्दे पर भी जमकर हमला बोला और उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A अलायंस राष्ट्रीय स्तर पर बना था जिसका प्रदेश स्तर पर कोई असर नहीं है। विधानसभा में इनेलो एक अलग संगठन बनाएगी, जिसमें अनेक पार्टियों से बात करके उन्हें संगठन में शामिल करेंगे। उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में भगदड़ मच जाएगी। जब किसी पार्टी का ग्राफ गिरता है तो उसके नेता उन्हें छोड़कर जाते हैं। कांग्रेस के कई सीनियर लीडर जल्द ही कांग्रेस को अलविदा कहने वाले हैं।

Read Also:Uttar Pradesh: फिरोजाबाद जेल में बंद आकाश की मौत, परिवार ने जताया विरोध

पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने BJP को फायदा देने के लिए राज्यसभा चुनाव लड़ने से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि जब दीपेंद्र हुड्डा के लिए मुझसे वोट मांग सकते है तो क्या राजयसभा को लेकर मुझसे बात नहीं कर सकते। BJP को एक राज्य सभा सीट मिले इसको लेकर हुड्डा BJP की मदद कर रहे हैं। अविश्वास प्रस्ताव लाकर के BJP को ऑक्सीजन देने का काम भी भूपेंद्र हुड्डा ने ही किया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जो गलत काम किए है। उसके कारण ED और CBI का डर है जिस दिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा दिल्ली के CM केजरीवाल की तरह विरोध करेंगे उन्हें भी उठकर अंदर कर दिया जाएगा।

Read Also: Delhi: आज GST Council की 53वीं बैठक, जानें निर्मला सीतारमण के साथ कौन-कौन होगा बैठक में शामिल?

वहीं दिल्ली में चल रहे जल संकट के सवाल पर अजय चौटाला ने कहा कि दिल्ली में कोई भी जल संकट नहीं है। बल्कि जल संकट हरियाणा में है पंजाब में AAP की सरकार ने SYL का पानी हरियाणा को देने से रोका हुआ है और वही दिल्ली में AAP की सरकार पानी के लिए रो रही है। हरियाणा में BJP की सरकार है जो उन्हें अभी पानी दिया जा रहा है अगर प्रदेश में INLD  की सरकार होती तो नहर बंद कर दी जाती और एक बूंद पानी दिल्ली को तब तक नहीं दिया जाता ज़ब तक हरियाणा को उसके हिस्से का SYL का पानी नहीं मिल जाता।

इनेलो (INLD) द्वारा अलग गठबंधन बनाए जाने और JJP को शामिल करने पर अभय चौटाला बोले अगर हमारा परिवार ही ठीक होता तो 2019 में BJP नहीं बल्कि INLD पार्टी की सरकार बनती। JJP – BJP की एजेंट है और उसी के रूप में उन्होंने काम किया है। उन्होंने BJP को सत्ता में लाने का काम किया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *