( प्रदीप कुमार )- संसद में पारित हुए महिला आरक्षण विधेयक को लेकर आज बीजेपी मुख्यालय में जश्न मनाया गया। पार्टी मुख्यालय में पीएम मोदी का अभिनंदन किया गया। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर चुनावी मूड में हमला भी बोला।
महिला आरक्षण विधेयक संसद में पारित हो चुका है।इस ऐतिहासिक विधेयक के संसद से पास होने के बाद बीजेपी इसका जमकर जश्न मना रही है। पीएम नरेंद्र मोदी का बीजेपी के मुख्यालय में आज अभिनंदन किया गया। पार्टी मुख्यालय में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी ली।
इस दौरान अपने भाषण में पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन पर विपक्ष को तकलीफ है, बताते हुए घेरा।अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा कि महिला शक्ति के कारण सभी राजनीतिक दलों को महिला आरक्षण के काम में जुटना पड़ा। संसद में हंगामा हुआ, बवाल हुआ और नारी का अपमान करने का भी प्रयास किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि कल भी सबने वोट तो दिया, लेकिन उनको तकलीफ थी कि बिल का नाम नारी शक्ति वंदन क्यों रखा गया है।क्या इस देश को माताओं-बहनों को प्रणाम नहीं करना चाहिए? नारी शक्ति वंदन शब्द के इस्तेमाल से कुछ लोगों के पेट में चूहे दौड़ने लग गए हैं।
Read Also: देश की नारी शक्ति का वंदन कर ‘नारी शक्ति वंदन विधेयक’ को संसद के दोनों सदनों ने दी मंजूरी, जानें कब तक होगा लागू ?
अपने भाषण में विपक्ष पर तंज करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बिल फाड़ने वाले भी समर्थन में आए है।पीएम मोदी ने कहा कि हमारी संसद में भी नारी शक्ति का महत्व दिखा है। सारे दलों को इस बिल का समर्थन करना पड़ा है। यही लोग हैं जो पहले बिल फाड़ा करते थे, आज उनको बिल को समर्थन करना क्यों पड़ा, क्योंकि देशभर में पिछले 10 साल में महिलाएं शक्ति बनकर उभरी हैं। हमने संसद में पहुंचने से पहले देश में सामर्थ्य बना दिया।ये आपके सामर्थ्य करके मैं संसद में गया था। आपकी शक्ति ने रंग दिखा दिया कि सभी राजनीतिक दलों को इस काम में जुड़ना पड़ा।
अपने भाषण में पीएम मोदी ने देश में पूर्ण बहुमत की सरकार पर जोर दिया।पीएम मोदी ने कहा कि अब देश में पूर्ण बहुमत की सरकार है तो ये बिल एक सच्चाई बन गया है। इस कानून ने साबित किया है कि देश को आगे ले जाने के लिए पूर्ण बहुमत वाली सरकार, मजबूत सरकार, निर्णायक सरकार बहुत ही आवश्यक है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि तीन तलाक जैसी कुरितियों के कारण महिलाओं पर जो अत्याचार होते थे उसे हमने कानून बनाकर रोका है। हमारी करोड़ों मुस्लिम बहनों को तीन तलाक जैसी क्रूर चीज से आजादी मिली है। महिला आरक्षण के लिए इतने दशकों से कोशिश तो हो रही थी लेकिन मैं आपसे जानना चाहता हूं कि तीन दशक से बात हो रही थी, नहीं हो पा रहा था, आज ये संभव हुआ है मैं जरा आपसे पूछना चाहता हूं। ये संभव कैसे हो पाया? ये मोदी ने नहीं, ये आपने किया है।करोड़ों देशवासियों ने किया है। ये कैसे किया है, उसका एक सबसे बड़ा कारण है देश की जनता ने, देश के मतदाताओं ने विशेषकर माताओं, बहनों ने वोट देकर एक पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार बनाई है। उसी का कारण है, आपने जो सरकार को मजबूती दी, आपने जो सरकार को बहुमत दिया उसी की ताकत है कि आज सरकार फैसले भी ले पा रही है और संसद में तीस साल से लटके हुए काम को भी पूरा कर पा रही है। इसलिए दोनों सदनों में इस प्रकार से पास होना इस बात की साक्षी है कि पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार होती तो देश कैसे फैसले लेता है। जब देश में पूर्ण बहुमत वाली सरकार आई तो इतना बड़ा काम हो पाया।
हालांकि भाषण के दौरान पीएम मोदी ने इस विधेयक को पास कराने के लिए विपक्ष का भी अभिनंदन किया। पीएम ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियिम कोई सामान्य कानून नहीं है, ये नए भारत की नई लोकतांत्रिक चीज है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
