16 साल पुराना iphone कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

iphone 1 launch price in india,16 साल पुराना iphone कीमत जानकर हो जाएंगे..

iphone 1 launch price in india:शायद आपने पहले वाला iphone देखा होगा, क्योंकि कम ही लोगो ने भारत में इस फोन को एक्सपीरियंस किया होगा। जब ये लॉन्च हुआ था, तो भारत में iphone को लेकर कोई ऐसी दीवानगी नहीं थी। वैसे आज कल के iphone के साथ तो बॉक्स में सिर्फ चार्जिंग केबल और यूजर मैन्यूअल मिलता है। इसके अलावा कुछ और नहीं मिलता है,लेकिन पहले ऐसा नहीं था।
शुरुआती फोन्स में ब्रांड कई एक्सेसरीज दिया करती थी। Apple ने पहला आईफोन 2007 में लॉन्च किया था। लेकिन इस फोन की कीमत सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे। दरअसल कई iphone1 जिन्हें लोगों ने अनबॉक्स नहीं किया है, उनकी नीलामी हो चुकी है। ऐसे ही एक नीलामी एक iphone लाखों रुपए में बिका है।

32 लाख रुपए में खरीदा पहला आईफोन
एक यूट्यूबर ने इस फोन को खरीदा है। MKBHD ने पहली जनरेशन का iphone नीलामी में खरीदा है और उसकी अनबॉक्सिंग अपने यूट्यूब चैनल पर की है। YouTuber ने एक अन ओपन्ड यानी सील पैक्ड iphone1 खरीदा। नीलामी से खरीदे इस आईफोन के लिए उन्हें 40 हजार डॉलर यानी 32 लाख रुपए खर्च करने पड़े हैं। एक वीडियो में उन्होंने इस फोन को अनबॉक्स किया है,जिसके बाद इसकी कीमत बहुत कम हो जाएगी। इसके बॉक्स में कुछ सरप्राइज करने वाली चीजें मिली, जो आज के आईफोन के साथ सिर्फ सपने में मिल सकती है। Youtuber ने बताया कि बॉक्स के ओपन होते ही इस फोन की वैल्यू बहुत कम हो जाएगी।

इसे यूज करना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि ये लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को सपोर्ट नहीं करता है। वहीं पुराने आईफोन को यूज करने के लिए iTunes की जरुरत होती थी। कंपनी ने इस सॉफ्टवेयर को साल 2019 में ही बंद कर दिया था।

Read also –पैपराजी के फोटो क्लिक करने पर फिर भड़की जया बच्चन,वीडियो वायरल

क्या था बॉक्स में ?
पहले iphone में कंपनी ने 3.5 इंच का डिस्प्ले दिया था। बॉक्स में फोन के साथ 30 पिन वाली एक चार्जिंग केबल मिलती थी। इसके साथ ही चार्जिंग डॉक भी बॉक्स में मौजूद था। पुराने आईफोन में Apple Store भी मौजूद नहीं था और इसका वॉलपेपर आप चेंज नहीं कर सकते थे। फोन में हेडफोन जैक था, जो अब आईफोन 7 में मिलना बंद हो गया।

iphone 1 launch price in india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *