देश में फिर से बढ़ने लगा कोरोना,एक दिन में 12 हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले

(अजय पाल ) कोरोना केस भारत में तेजी से बढ़ते जा रहे है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,193 नए मामले सामने आए। इससे पहले 21 अप्रैल को भारत में कोरोना के 11,692 नए मामले सामने आए थे। तेजी से बढते कोरोना केस डराने लगे है। कोरोना वायरस को लेकर हम सब को सावधानी बरतने की आवश्यकता है।देश में कोरोना केस का ग्राफ उतार चढाव वाला चल रहा है। दो दिन लगातार कोरोना के केस तेजी से बढे थे। वही गुरुवार को कोरोना केस में कुछ गिरावट देखने को मिली  थी।

कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ बढ़ा

कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे है वहीं कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ भी तेजी से बढ़ने लगा है। कोरोना के एक्टिव केस बढकर अब 67.556 हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना से 42  मरीजों की दुखद मौत हो गयी।24 घंटे में कोरोना से 10.766 मरीज रिकवर भी हुए।

हरियाणा व पंजाब में भी बढ़ रहे है कोरोना केस

हरियाणा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,378 केस मिले। अब हरियाणा में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढकर 5,468 हो गयी है । वही पंजाब में कोरोना के 411 केस मिले। पंजाब में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर अब 1995 पहुंच गयी। वही पंजाब कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी।

Read also –क्या नाबालिक है अतीक-अशरफ हत्या कांड का आरोपी अरुण मौर्य? UP पुलिस कराएगी Age Identification Test

कोरोना के प्रति बरतें सावधानी

आपको बता दें कि कोरोना एक महामारी है। कोरोना से बचाव के लिए आप मास्क पहने, हाथों को सेनेटाइज करते रहे। भीड भाड वाली जगह में जाने से बचे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *