Kareena Kapoor: बॉलीवुड सुपरस्टार करीना कपूर खान ने बुधवार 2 अप्रैल को कहा कि वे हमेशा फिट रहना चाहती हैं ताकि बढ़ती उम्र में भी काम कर सकें और अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन जी सकें। 44 साल की करीना अपनी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर की किताब “द कॉमनसेंस डाइट” के लॉन्च पर बोल रही थीं।
Read Also: जामनगर में फाइटर प्लेन क्रेश में पायलट की मौत, वायुसेना ने दिए जांच के आदेश
बता दें, सैफ अली खान की पत्नी और तैमूर और जेह की मां करीना ने कहा कि वे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में किसी सहारे या छड़ी पर निर्भर नहीं रहना चाहतीं। उनके मुताबिक, अच्छा खाना, एक्सरसाइज और योग सिर्फ दिखने के लिए नहीं, बल्कि अच्छा महसूस करने के लिए जरूरी है।
Read Also: भागलपुर में फंदे से लटका मिला प्रेमी-प्रेमिका का शव, शादी के खिलाफ थे परिजन
करीना का मशहूर किरदार ‘गीत’ (जब वी मेट) का डायलॉग “मैं अपनी फेवरेट हूं” उनकी असल जिंदगी में भी सच साबित होता है। “चमेली”, “कभी खुशी कभी गम”, “तलाश”, “क्रू” और “द बकिंघम मर्डर्स” जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं करीना ने बताया कि उनका खाने-पीने का तरीका बहुत आसान और सादा है।