नई दिल्ली, (देवेश भाटी): राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव को लेकर लगातार सियासत जारी है। आए दिन आप सरकार बीजेपी को आडे हाथों लेती नजर आती रहती है। इसी बीच एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। आप नेता आतिशी ने कहा कि, पीछले 15 साल नगर निगम में बीजेपी की सरकार रही। निगम में जो भी भ्रष्टाचार हुआ वो बीजेपी ने किया ये बात सब जानते हैं। यहां तक की लोग निगम को मोस्ट कैरप्ट डिपार्टमेंट बोलने लगे हैं।
नगर निगम का सारा पैसा बीजेपी की जेब में जाता है
आतिशी ने कहा कि, बीजेपी के पार्षद की जेब भर गई, गाड़ी बड़ी हो गई, मकान बदल गए है, लेकीन जब कर्मचारियों को सैलरी देने का समय आता है, तो बोलते है की पैसा नहीं है। 2015-16 में जो पैसा मिलता था वो कई गुना बढ़ गया है, 2021 तक बड़ी मात्रा में पैसा दिया गया। पैसा बढ़ने लोन मिलने के बावजूद जो एमसीडी (MCD) को काम करना होता है, सैलरी देनी होती है वो निगम ने नही किया, जो पैसा जाता है वो बीजेपी (BJP) की जेब में जाता है।
बीजेपी के भ्रष्टाचार गिनाते-गिनाते शाम हो जाएगी- आतिशी
उन्होंने आगे कहा कि, दो साल में बीजेपी शासित नगर निगम का भ्रष्टाचार इतना है कि बताते-बताते शाम हो जाएगी। बीजेपी के विधायक अनिल वाजपाई का बयान आया था कि, बिना निगम को पैसा दिए दिल्ली में कोई मकान नहीं बना सकता है। दिल्ली सरकार द्वारा पैसा और लोन देने के बाद अब एमसीडी प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। जितना पैसा आया वो बीजेपी के नेता की जेब में चला गया है, आम आदमी पार्टी (आप) किसी भी तरीके से प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाने का विरोध करती है।
एकीकरण के नाम पर दिल्ली वालों को मिला धोखा- सौरभ भारद्वाज
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, जब एमसीडी के एकीकरण के नाम पर दिल्ली वालो को धोखा दिया गया। कहा गया कि केंद्र से पैसा आएगा लेकिन, जो उप राज्यपाल से प्रेस रिलीज़ आई है उससे पता चलता है कि पैसा दिल्ली वालो से लिया जायगा। कुछ दिनों में नए प्रॉपर्टी टैक्स की मार दिल्ली वाले झेलेंगे, साथ ही 1 प्रतिशत एजुकेशन सेस अब जोड़ा गया है हम इसका विरोध करते है। दिल्ली वालो को बोला गया केंद्र पैसा देगी लेकिन पैसा दिल्ली वालों से लिया जाएगा टैक्स के जरिए।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
