रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या समेत देशभर मे मनाया जा रहा है दीपोत्सव

(अजय पाल)Ayodhya Deepotsav :अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। 500 वर्षों से अधिक का इंतजार अब खत्म हो चुका है। रामलला राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हो गए हैं। इसी के साथ विश्व में अयोध्या को एक अलग पहचान बन गई है। आज देशभर मे दीवाली मनाई जा रही है।लोग राम ज्योति जलाकर राम लला का स्वागत कर रहे है।पूरा देश राममय हो गया है।आज देशभर में खुशी व उल्लाश का माहौल नजर आ रह है।अब देश विदेश से लाखों राम भक्त और पर्यटक राम मंदिर के दर्शन करने आएगे। आज देश भर में दिवाली मनाई जा रही है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद दीपोत्सव मनाया जा रहा है।राम नगरी अयोध्या  दीपोत्सव के अवसर पर जगमगा उठी है.सरयू नदी के घाटों पर के घाटों पर हर तरफ दीये ही जलते नजर आ रहे हैं. भक्तों ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी मंदिर में दीये जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की. देखें दीयों से जगमग अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें.

 Read also-राम मंदिर का निर्माण करने वाले श्रमिकों पर पीएम मोदी ने बरसाए फूल – वीडियो वायरल

देशभर में लाखों लोगों के आराध्या श्री राम आज मंदिर में विराजमान हो गए है। 22 जनवरी का दिन इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया गया। बता दें कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है। यह देशवासियों के लिए एक स्वर्णिम दिन है। राम लला के मनमोहक रूप को देखकर राम भक्त भावविभोर हो रहे हैं। सूर्यवंशी श्रीराम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो जाने के बाद अब राम भक्त अपने भगवान के दर्शन करने के लिए बेताब हैं।रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के सरयू घाट पर संध्या आरती की गई. इस दौरान घाट को फूलों से सजाया गया और दीये जलाए गए. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज देशभर के लोगों से घर में दीप जलाने की अपील की है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *