(प्रदीप कुमार) – सेना प्रमुख मनोज पांडे ने आज सीमा सुरक्षा को लेकर कई अहम बयान दिए हैं। सेना प्रमुख ने कहा है कि चीन से लगी देश की उत्तरी सीमाओं पर हालात काबू में हैं, लेकिन अप्रत्याशित हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि चीन विवाद में हमें सात बेहद गंभीर मुद्दों में से पांच को हल करने में कामयाबी मिली है। सैन्य और राजनयिक दोनों लेवल पर बातचीत भी जारी है। हालांकि सेना प्रमुख ने दो-टूक कहा है कि सेना LACकी मौजूदा स्थिति को बदलने के लिए हो रही किसी भी कोशिश को नाकाम करने में सक्षम हैं। इसके लिए मजबूत सेना और हथियार मौजूद हैं। इसी के साथ सेना प्रमुख ने कहा कि हम डोकलाम और वहां हो रही सभी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।
सेना प्रमुख ने कहा कि हमारे पास आर्मी मार्शल आर्ट्स रूटीन भी है जो युद्ध की स्थितियों से निपटने में मदद करेगा। यह देश के विभिन्न मार्शल आर्ट का एक कम्बाइंड फॉर्म है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सेना के आधुनिकरण को लेकर कहा है कि हमने भारतीय सेना में परिवर्तन करने का फैसला लिया है। और यह बदलाव 5 डोमेन में होगा। जिसमें फोर्स की रिस्ट्रक्चरिंग, ऑप्टिमाइजेशन, मॉडर्नाइजेशन, टेक्नोलॉजी इन्फ्यूजन और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट फिलॉसफी जैसे डोमेन शामिल हैं। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि “अग्निवीरों के डेटाबेस प्रबंधन के लिए हम ‘ASAAN’सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं” जोशीमठ भू-धंसाव पर सेना प्रमुख जनरल पांडे ने कहा कि सेना की 25-28इमारतों में मामूली दरारें आ गई हैं।
यहां से सैनिकों को अस्थायी रूप से शिफ्ट कर दिया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें औली में स्थाई तौर पर तैनात किया जायेगा। सेना प्रमुख ने बताया कि जोशीमठ से माणा जाने वाली रोड पर कुछ दरारें हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि इससे हमारे ऑपरेशन्स पर कुछ असर नहीं पड़ा है। बाईपास रोड का काम अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। सेना प्रमुख ने कहा कि जहां तक स्थानीय लोगों को मदद पहुंचाने की बात है तो हमने अपने अस्पताल, हेलीपैड आदि सिविल प्रशासन को दिए हैं जिससे वे लोगों को अस्थाई तौर पर स्थापित कर सकें।
Read also:- जोशीमठ आपदा: उत्तराखंड सरकार ने हाईकोर्ट को बताया बड़ी संख्या में लोगो को सुरक्षित विस्थापित किया गया
पूर्वोत्तर के हालात पर सेना प्रमुख ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों और विकास की पहल के अच्छे परिणाम मिले हैं। हमारी पूर्वी कमान के विपरीत चीनी सैनिकों की संख्या में थोड़ी बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन हम स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं। इसी के साथ आर्मी चीफ ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में चल रहा संघर्ष विराम ठीक चल रहा है।आर्मी चीफ ने कहा कि जहा तक जम्मू-कश्मीर की स्थिति का सवाल है, फरवरी 2021 में हुआ संघर्ष विराम अच्छी तरह से चल रहा है लेकिन आतंकवाद और आतंकी ढांचे को पाकिस्तान से अभी भी सपोर्ट मिल रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
