पहलवानों के मामले में एक्शन में बीजेपी हाईकमान! बृजभूषण को बेवजह की बयानबाजी न करने को कहा

(अजय पाल)-बीजेपी सांसद व कुस्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अयोध्या में होने वाली जन चेतना महारैली को रद्द कर दिया है। यह रैली अयोध्या के राम कथा पार्क में आयोजित होने वाली थी। बृजभूषण ने इस रैली में 11 लाख लोगों को इकट्ठा होने का दावा किया था।रैली को रद्द करने की जानकारी उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिख कर जानकारी दी। वहीं अयोध्या जिला प्रशासन ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को पांच जून को रैली करने की अनुमति नहीं दी है।

मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने ऐसा बीजेपी आलाकमान के निर्देष पर किया –दरअसल पहलवानों के मामलों में केंद्रीय नेतृत्व ने अनावश्यक बयानबाजी करने से बचने को कहा। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष 5 जून को अयोध्या में होने वाली जन चेतना रैली को संबोधित करने वाले थे।हालांकि 2 जून को एक फेस बुक पोस्ट के जरिए उन्होंने इस रैली को रद्द करने की घोषणा की।

विपक्षी दलों पर लगाया आरोप – बृजभूषण ने फेसबुक पोस्ट में लिखा मेरे प्रिय शुभचिंतकों आपके समर्थन के साथ पिछले 28  वर्षों से लोकसभा के सदस्य के रूप में सेवा की मैने सत्ता व विपक्ष में रहते हुए सभी जातियों धर्मों समुदाय के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया। इन्हीं कारणों से मेरे राजनीतिक विरोधियों उनकी पार्टी ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए है।

Read also-हम खिलाड़ियों के साथ पर नियमों के हिसाब से ही होगी जांच,पहलवानों के लिए बोले अनुराग ठाकुर

पहलवानों को मिला खाप पंचायत का समर्थन – बृजभूषण की रैली रद्द होने की घोषणा ऐसे समय में हुई जब पहलवानों के समर्थन में खाप पंचायते उतरआयी । गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सोरम में सर्वजातीय खाप पंचायत के बाद शुक्रवार 2  मई को कुरुक्षेत्र में महापंचायत बुलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *