(देवेश कुमार): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। मुख्यमत्री केजरीवाल ने कहा कि एक अहंकारी तानाशाह, कम-पढ़े लिखे व्यक्ति से देश को बचाना पड़ेगा राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर देना कायराना है।
2024 चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म हो गई है तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर आम आदमी पार्टी इस पर ऐतराज जता रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अहंकारी तानाशाह, कम-पढ़े लिखे व्यक्ति से देश को बचाना पड़ेगा। राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर देना कायराना है हम इस जजमेंट से सहमत नहीं हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बहुत जगह हमारे कांग्रेस पार्टी से मतभेद रहते हैं। जब-जब हमपर केंद्र सरकार ने हमले किए, कांग्रेस के नेताओं ने तालियां भी बजाईं, लेकिन अगर विपक्ष खत्म होगा तो देश कैसे चलेगा अगर केंद्र सरकार प्रजातंत्र के अंदर विपक्ष की आवाज को कुचलेगा, तो लोगों की आवाज कौन उठाएगा विपक्षी आवाज दबाने में केंद्र सरकार कामयाब नहीं होगी।
Read also: लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं।’
वहीं 14 राजनीतिक दल विपक्षी नेताओं पर सीबीआई ईडी की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट गए है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा है कि बीजेपी का फॉर्मूला वाशिंग मशीन फॉर्मूल है विपक्षी दलों पर ईडी और सीबीआई छोड़ रखी है। नेताओं को पार्टी में ज्वाइनिंग करवाते हैं और जैसे ही बीजेपी में शामिल हुए, सारे केस धुल गए। केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है हम सुप्रीम कोर्ट गए हैं सीबीआई और ईडी की जो कार्रवाई हो रही है।
बहरहाल 2024 चुनाव से पहले जहां विपक्षी दल एकजुट होने की कोशिश में जुटे हैं और बीजेपी और केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। एक तरफ जहां राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर विपक्षी दलों में एकजुटता दिखा इसका विरोध जता रहे हैं तो साथ ही विपक्ष के नेताओं पर ईडी सीबीआई की कार्रवाई को लेकर भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा दिया है। अब ऐसे में देखना होगा कि यह विपक्षी एकता 2024 के चुनाव में भी कायम रहेगी।