‘हेलो! मिस्टर मोदी’,अमेरिका में फोन टैपिंग पर बोले राहुल गांधी

(अजय पाल)Rahul Gandhi In America – कांग्रेस के पूर्व अध्य़क्ष राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर है।मंगलवार को राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे थे।राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय समुदाय के लोगो को संबोधित किया व स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ बातचीत की।अमेरिका में अपने सप्ताह भर की यात्रा के दौरान राहुल गांधी भारतीय अमेरिकियों,वाल स्ट्रीट केअधिकारियों व यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित कर सकते है।

मेरा फोन टैप किया जा रहा, मुझे मालूम है: राहुल
राहुल गांधी ने बुधवार को सिलिकॉन वैली स्थित स्टार्टअप उद्यमियों के साथ बैठक की। इस दौरान राहुल गांधी ने फोन टैपिंग का मुद्दा उठाते हुए भारत सरकार पर निशाना साधा। उन्होने डेटा सुरक्षा को लेकर उचित नियमों की बात भी  की। राहुल ने पेगासस और इस तरह की अन्य तकनीकों के मुद्दों पर  बात करते हुए कहा   उन्हें पता था कि उनका फोन टैप किया जा रहा है।लेकिन वे इससे परेशान नहीं हुए। इतना ही  नहीं राहुल गांधी ने अपना फोन निकाला मजाक में कहा हेलो – मिस्टर मोदी।
राहुल गांधी ने कहा मुझे लगता है मेरे आईफोन की टैपिग की जा रहीं है। उन्होने कहा अगर कोई देश चाहता है कि आपका फोन टैप करे तो उसे कोई रोक नहीं सकता यह मेरी समझ। राहुल गांधी ने कहा अगर देश फोन टेपिग में दिलचस्पी रखता है तो यह लडने लायक लडाई नहीं है मुझे लगता है मैं जो भी कुछ करता हूं वह सब कुछ सरकार के सामने है।राहुल गांधी ने कहा डेटा एक तरह का गोल्ड है। भारत जैसे देशों ने इसकी क्षमता को पहचान लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *