दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने देश में बिजली संकट को लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश भर में बिजली की भारी समस्या हो रही है। अभी तक दिल्ली में हम लोग किसी तरह से मैनेज किए हुए हैं। पूरे भारत में स्थिति बेहद गंभीर है। हम सबको मिलकर जल्द ही इसका समाधान निकालना होगा। इस समस्या से निपटने के लिए त्वरित ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है।
देश भर में बिजली की भारी समस्या हो रही है। अभी तक दिल्ली में हम लोग किसी तरह से मैनेज किए हुए हैं। पूरे भारत में स्थिति बेहद गंभीर है। हम सबको मिलकर जल्द ही इसका समाधान निकालना होगा। इस समस्या से निपटने के लिए त्वरित ठोस कदम उठाने की ज़रूरत है। pic.twitter.com/aYQVVZBUOy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 29, 2022
Read Also पीएम मोदी से आज मिलेगा सिख डेलिगेशन, शाम 5.30 बजे करेंगे संबोधित
दिल्ली–एनसीआर सहित देश के कई इलाकों में बिजली संकट गहराता जा रहा है। कई राज्यों की सरकारें केंद्र से अतिरिक्त बिजली की मांग कर रही हैं लेकिन फिर भी संकट बढ़ता जा रहा है। दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में तेज गर्मी पड़ रही है और ऐसे में बिजली संकट से परेशानी और ज्यादा बढ़ रही है। इसका नतीजा ये हो रहा है कि अघोषित बिजली कट लग रहे हैं जिससे आम आदमी, बच्चे तो परेशान हो ही रहे हैं साथ ही फैक्ट्रियों में भी काम रोकना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक सप्लाई उतनी नहीं हो पा रही है जितनी डिमांड हो रही है। इसके लिए कोयले की कमी बताई जा रही है।
भारत में गुरुवार को बिजली की मांग 201 गीगावाट तक पहुंच गई। वहीं, इस दौरान देशभर में 8.2 गीगावाट की कमी भी दर्ज की गई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
