वेलिंगटन: न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न की एक वीडियो सोशल मीडिया साइट्स पर काफी वायरल हो रही है। बता दें कि वह न्यूजीलैंड के लोगों से कोरोना प्रतिबंधों को लेकर 8 नवंबर की देर रात फेसबुक पर लाइव वीडियो पर जानकारी साझा कर रही थीं।
इसी दौरान उनकी बेटी की आवाज आती, मम्मी? इसके बाद जैसिंडा ने लोगों से माफी मांगते हुए बेटी से कहा कि तुम्हें अब तक तो सो जाना चाहिए था।
इस पर उनकी बेटी नीव ने नहीं में जवाब दिया। फिर जैसिंडा ने कहा कि यह सोने का वक्त है बेटी, आप बिस्तर पर वापस जाओ। मैं कुछ देर में आई। एक मिनट में आपके पास आई।
इसके बाद जैसिंडा ने एक बार फिर मुस्कुराते हुए लोगों से माफी मांगी। फिर कहा कि वह बीच में उठ गई। मुझे लगा था कि यह फेसबुक लाइव के लिए एक बेहतर वक्त होगा।
Facebook में हो रहे कई बदलाव, 1 अरब से ज्यादा लोगों का डेटा भी होगा डिलीट
क्या किसी और के बच्चे सोने के बाद तीन-चार बार जग जाते हैं? शुक्र है मेरी मां मेरे साथ हैं, ऐसे में वह मदद करती हैं। इसके बाद जैसिंडा फिर से कोविड को लेकर बातचीत शुरू करती है कि फिर से नीव टोकती है कि इसमें इतना वक्त क्यों लग रहा है?
अबकी जैसिंडा ने नीव से माफी मांगते हुए कहा कि मुझे माफ कर दो बेटी, इसमें थोड़ा वक्त लग रहा है। जैसिंडा ने इसके बाद फेसबुक लाइव से जुड़े लोगों से भी माफी मांगी और कहा कि मुझे लगता है कि मैंने सभी महत्वपूर्ण बातें आप लोगों से साझा की हैं।
मुझे अब जाना होगा। उसके सोने का वक्त है। फिर से मिलती हूं। आप सभी लोगों का जुड़ने के लिए शुक्रिया। जैसिंडा अर्डर्न ने 21 जून 2018 को अपनी बेटी नीव को जन्म दिया था।
पीएम पद पर रहते अपने हुए ऑफिस में बच्चे को जन्म देने वाली जैसिंडा 1990 में पाकिस्तान की पीएम रहीं बेनज़ीर भुट्टो के बाद पहली महिला हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
