West Bengal: संदेशखाली वीडियो के मामले में निर्वाचन आयोग से शिकायत करेगी TMC

TMC-West Bengal: TMC will complain to the Election Commission in the Sandeshkhali case, governor cv ananda bose , west bengal governor , raj bhawan cctv footage , cm mamata banerjee , chief minister mamata banerjee , west bengal raj bhawan , molestation case , woman employee molestation , raj bhawan woman employee , wet bengal news, west bengal, totaltv live news in hindi

Sandeshkhali: तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार को संदेशखाली मुद्दे पर पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी और दूसरे के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई। नेताओं के कैमरे पर स्वीकार किए जाने के बाद कि संदेशखाली बलात्कार के आरोप मनगढ़ंत थे, टीएमसी ने शिकायत दर्ज की है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस गुरुवार को निर्वाचन आयोग को पत्र सौंपेगी।

Read Also: Uttarakhand: खत्म हुआ श्रद्धालुओं का इंतजार, 10 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

मिली जानकारी के अनुसार उनकी शिकायत एक कथित वीडियो पर आधारित है जिसमें संदेशखाली में बीजेपी मंडल अध्यक्ष गंगाधर कायल होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘पूरी साजिश के पीछे’ पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी हैं।

Read Also: Delhi: डेनमार्क के राजनयिक ने दिखाई दिल्ली की गंदगी, हरकत में आई NDMC

बता दें, एक समाचार संस्था ने ‘स्टिंग ऑपरेशन’ में वीडियो बनाया जिसे बाद में तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया। इसमें कायल को कहते हुए सुना जा सकता है कि संदेशखालि में यौन उत्पीड़न की शिकायतें अधिकारी के कहने पर दर्ज कराई गई थीं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि ‘स्टिंग ऑपरेशन’ फर्जी था और उन्हें शक है कि वीडियो एआई की मदद से बनाया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *