(प्रियांशी श्रीवास्तव): दिल्लीवालों के लिए 5Gको लेकर खुशखबरी मिली है रिलायंस जियो की Jio 5G सर्विस अब दिल्ली-एनसीआर में भी लॉन्च हो गई है। जिससे नेट की अच्छी कनेक्टीवीटी मिल पाएगी। साथ ही रिलायंस जियो ने दिल्ली , गुरूग्राम नोएडा , गाजियाबाद , फरीदाबाद औऱ दिल्ली एनसीआर एरिया में जियो की 5 सुविधा देने वाला एकंमात्र ऑपरेटर बना है ।
जियो तेजी से 5G नेटवर्क को प्रगति पर लाने को पूरी होड़ में है। दिल्ली के अलावा मुंबई, कोलकत्ता, वाराणसी, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु और नाथद्वारा में रिलायंस जियो अपनी सर्विस शुरू कर चुका है। दिल्ली-एनसीआर इस लिस्ट में सबसे नया है।जैसा कि दिल्ली मे यूजर्स पहले ही जियो ट्रू5जी सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं। एनसीआर क्षेत्र में 5जी सर्विस लॉन्चिंग के बाद, जियो यूजर्स को जियो वेलकम ऑफर का इनवाइट मिलना शुरू हो जाएगा। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डाटा और 1 जीबीपीएस तक की स्पीड मिलेगी जिसके लिए उन्हें कोई कीमत नहीं चुकानी होगी।
Read Also-हरियाणा के मुख्यमंत्री प्रदेश में नशे को जड़ से उखाड़ने के प्रति बेहद गंभीर हैं और स्वयं इसकी कमान संभाली हुई है
कंपनी का कहनाी है कि राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों को कवर करना हमारे लिए गर्व की बात है। साथ ही जियो अपनी 2जी सर्विस पर भी काम में तेजी लाने की बात कहा है ।इस क्षेत्र में एख बड़े हिस्सें में इसे पहले टेस्ट किया जा चुका है । पूरे दिल्ली-एनसीआर में 5जी सर्विस देने वाला वाला रिलायंस जियो अकेला ऑपरेटर है। हर भारतीय को ट्रू-5जी सेवा मिले इसके लिए जियो के इंजीनियर चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं, क्योंकि यह टेक्नोलॉजी लोगों के जीवन में बदलाव ला सकती है। jio 5g launch
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
