जो लोग फिल्में देखते समय रोते हैं वो कम उम्र में हो सकते हैं भगवान को प्यारे

Akelepan Se Bimari, loneliness increases death risk, early death risk of crying being alone, akelapan se jaldi jaati hai, Health, LIfestyle,समय से पहले मृत्यु होने पर ब्रिटिश स्टडी, मानसिक स्वास्थ्य, रिसर्च स्टडी

LIfestyle : मूवी देखना लगभग सभी को पंसद होता है. किसी को भूतिया मूवी तो किसी को एक्शन मूवी देखना पंसद होता है. हर किसी को अलग-अलग तरह की मूवी देखना पंसद होता है. कई बार ऐसा होता है कि इमोशनल फिल्म देखने के बाद हम खुद को रोने से नहीं रोक पाते है. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म देखकर रोने वालों की कम उम्र में मरने की संभावना ज्यादा होती है.ऐसा हम नही बल्कि एक रिसर्च में कहा गया है. यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन इसके पीछे कई फैक्टर जुड़े हुए है.

Read also – बोटोक्स ट्रीटमेंट फेल हो गया कहकर उड़ा मजाक तो भड़कीं आलिया भट्ट, बोलीं- मैं पैरालाइज हूं

फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी में हुए एक रिसर्च के मुताबिक जो लोग फिल्म देखते समय रो देते हैं. वह अकेलापन के शिकार होते हैं. आपको बता दें कि ये यह स्टडी 54 साल से कम उम्र वाले लोगों को पर किया गया. यूके बायो बैंक में इकट्ठा किए गए 5 लाख लोगों के डेटा के आधार पर 17 साल तक इस शोध में हिस्सा लेने वाले लोगों को शामिल किया गया. सबसे पहले तो इस रिसर्च में समय से पहले मृत्यु और न्यूरोटिसिजम की जांच की गई.

अकेलेपन के कारण शरीर कई बीमारियों के शिकार – अकेलेपन के कारण चिड़चिड़ापन. डर और उदासी जैसे लक्षण अक्सर इसके शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं. अकेलापन के कारण समय से पहले मौत के जोखिम को बढ़ाता है.रिसर्चर ने पाया कि अकेलापन खुद को खत्म करने की प्रवृति को खत्म करता है. सिर्फ इतना ही नहीं यह पाचन तंत्र को भी काफी ज्यादा प्रभावित करता है.

Read also- Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन जरूर खरीदें ये चीज, घर में बनी रहेगी खुशहाली!

आपको बता दें कि रिसर्च के दौरान मरने वाले लोगों की सख्या 43 हजार थी इन में से 291 लोगों ने वहीं लोगों ने सुसाइड किया है. वह अपराध बोध, तनाव, स्ट्रेस के कारण खुद को खत्म कर दिया. मन में लगातार तरह की नेगेटिव सोच कई बीमारियों को शिकार बना देती है और यही बीमारी मौत का कारण बन जाता है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *