Lok Sabha Election 2024- माइक्रोसॉफ्ट की बड़ी चेतावनी! AI के जरिए चीन कर सकता है लोकसभा चुनाव को हैक

China,Lok Sabha Election 2024,Microsoft, Chinese hackery,AI anchors,Microsoft report,Lok Sabha polls,India elections,cyber agents,North Korean, China Hacking, Chinese Hackers,

Lok Sabha Election 2024- भारत में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) अप्रैल और मई 2024 तक होना है. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कुल सात फेजों में होगा. मतगणना की तारीख 4 जून 2024 रखी गई हैआपको बता दे कि चुनाव आयोग 16 मार्च 2024 को 3 बजे तक लोकसभा चुनाव के तरीखों की घोषण की.इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई हैं. दरअसल, टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने चेतावनी दी है कि चीनी हैकर्स AI टूल्स का इस्तेमाल करते हुए लोकसभा कर सकते हैं.और इससे पहले भी सरकार को चेतावनी मिली थी कि चीनी हैकर्स AI टूल्स के जारिए चुनान को प्रभावित करना चाहते हैं.इन सब को देखते हुए टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने चेतावनी दी हैं

टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने लिखा पोस्ट –टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि दुनिया के अलग-अलग देशों में इस साल बड़े चुनाव होने वाले हैं, जिनकी लिस्ट में भारत, साउथ कोरिया और अमेरिका शामिल हैं. ऐसे में चीन अपने फायदे के लिए AI जेनरेटेड कंटेंट और टूल्स का इस्तेमाल कर सकता है. और चीन भी इस तरह की कोशिश कर चुकी हैं.

Read also- Bengaluru: बेंगलुरू में चुनाव प्रचार का सामान बनाने वाली मशहूर कंपनी को जल्द कारोबार में तेजी आने की उम्मीद

चाइनीज हैकर्स ने  चलाया प्रोपोगंडा- पोस्ट में सामने आया है कि चीन फेक सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए चुनाव का हिस्सा बनने जा रहे वोटर्स को किसी भी नेता या पार्टी की झूठी छवि दिखा सकता है.पिछले साल अगस्त में भी चाइनीज हैकर्स ने प्रोपोगंडा चलाया था कि अमेरिकी सरकार मौसम में बदलाव करने से जुड़े मिलिट्री-ग्रेड हथियार टेस्ट कर रही है, जिसपर चर्चा छिड़ गई थी.माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने जनवरी में ताइवान के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान एआई-जनरेटेड दुष्प्रचार अभियान की कोशिश की थी.

AI का यूज कर किस तरह कर सकते हैं प्रभावित- टेंक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के अनुसार हैकर्स के लिए AI टू्ल्स हथियार जितने खतरनाक साबित हो रहे हैं. हाल ही में हैकर्स ने कुछ नेताओं के डीपफेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किये थे . हैकर्स AI टूल्स को अपनी इच्छा के अनुसार यूज कर सकते हैं.हैकर्स फेक अकाउंट आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं और फेमस नेताओं की आवाज तक को क्लोन किया जा सकता है, फिर इन्हें बड़े पैमाने पर सार्वजनिक रूप से शेयर किया जा सकता है, जिसके बाद ये वायरल होकर लाखों लोगों तक पहुंच सकता है.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *