Lok Sabha Election 2024: बिहार के नालंदा में बेरोजगारी, महंगाई और महिला सशक्तीकरण अहम मुद्दा

Lok Sabha Election 2024: Unemployment, inflation and women empowerment important issues in Nalanda, Bihar

Lok Sabha Election 2024: देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) होने वाले हैं जिसे देखते हुए बिहार के नालंदा में बेरोजगारी, महंगाई और महिला सशक्तीकरण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

Read Also: आज के युवा समान अवसर हासिल करने में सक्षम हैं- जगदीप धनखड़

टीचर ज्योति कुमारी ने कहा...

महिला टीचर ज्योति कुमारी ने कहा कि मैं तो महिला सशक्तीकरण को लेकर वोट करूंगी। महिला प्रत्याशी को आगे आने का मौका मिले, इस तरह के कुछ और मुद्दे हैं, जैसे शिक्षा के मुद्दे को लेकर भी बात कर सकती हूं कि और अच्छा विकास हो, बिहार में शिक्षित महिलाएं और आएं, बच्चे पढ़ें और अच्छे से अच्छे उम्मीदवार का चयन करें।

जो पढ़ा लिखा नहीं है, उसको भी काम मिलना चाहिए

नालंदा की रहने वाली शुभम देवी ने बताया कि जो पढ़ा लिखा नहीं है, उसको काम मिलना चाहिए। जैसे हम लोग हैं, कम पढ़े-लिखे हैं तो काम धंधा रहेगा, तो करके बच्चे पाल सकते हैं, घर-द्वार देख सकते हैं, अब इस जमाने में हसबैंड की कमाई से क्या होता है, पढ़ाई-लिखाई देेखेंगे कि काम धंधा, कि घर, इतना महंगाई का जमाना है, ऐशो-आराम का जमाना है।

Read Also: MP में फिल्म ‘आर्टिकल 370’ हुई टैक्स फ्री, CM मोहन यादव ने किया ऐलान, जमकर की तारीफ

बेरोजगारी पर चर्चा

छात्रा और फर्स्ट टाइम वोटर प्रिया कुमारी का कहना है कि अभी स्टूडेंट्स के लिए सुविधा आ रहा है, और अच्छा सुविधा लाना चाहिए, पढ़ाई में और अच्छी सुविधा देनी चाहिए। बेरोजगार लोग, जैसे स्टूडेंट लोग बहुत पढ़े-लिखे हैं, उनके लिए कुछ और करना चाहिए।

छात्र अर्तिक पटेल ने बताई आपबीती

वहां के एक छात्र अर्तिक पटेल ने कहा कि हम दो साल से आर्मी की तैयारी कर रहे थे।  इस बार अग्निवीर का पैटर्न बदल गया, उससे मेरा गड़बड़ हो गया। उसके चलते हम सरकार को बहुत दोषी मानते हैं। वो वाला सुधार कर दे, कोई भी सरकारी काम में जाते हैं तो लेट ही होता है, टाइम पर कोई आता नहीं है, पहले टाइम का पाबंदी करिए। ये काम कर दीजिएगा तो सुधर जाएगा।

सत्तारूढ़ पार्टी को सपोर्ट करेंगे-अरविंद पटेल 

रिटायर्ड टीचर अरविंद पटेल ने कहा कि यहां पर फैक्ट्री का निर्माण करना, युवाओं को रोजगार देना, यहां पर ढेर सारे मुद्दे हैं लेकिन हमारा सोच है, व्यक्तिगत सोच है हमारी, हमारा देश सर्वप्रिय है। हम देश के लिए अग्रसर हैं, हमारे देश में जो अच्छा सोचेंगे, और भी पार्टी हैं लेकिन हमारा देश अभी वर्तमान स्थिति में जो चल रहा है, चला रहे हैं, हम उनको ही सपोर्ट करना चाहेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *