Nag Panchami 2023: नाग पंचमी आज, जानिए शुभ संयोग, पूजाविधि, महत्व और शुभ मुहूर्त

 (दीपा पाल )-Nag Panchami 2023 Puja Vidhi : हिंदू पंचांग के अनुसार नाग पंचमी हर साल सावन मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। आज यानी दिनांक 21 अगस्त 2023 को नाग पंचमी मनाई जा रही है।सनातन धर्म में नाग पंचमी को विशेष महत्व बताया गया है. कहा जाता है जो व्यक्ति नाग पंचमी के दिन नाग देवता को जल अर्पित करता है उसकी प्रत्येक मनोकामना पूरी होती है।कई लोग हैं जो नाग पंचमी के दिन व्रत रखते हैं और व्रत कथा का पाठ कर अनेक तरह की समस्या से छुटकारा पाते हैं.

जानें नाग पंचमी 2023 की तिथि

21 अगस्त मध्य रात्रि 12:21 बजे से श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत हो रही है और इसका समापन 22 अगस्त रात्रि 2 बजे होगा. उदया तिथि के अनुसार नाग पंचमी का व्रत 21 अगस्त 2023, दिन सोमवार को रखा जा रहा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार नाग पंचमी पर्व के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 05:53 बजे से सुबह 08:30 बजे तक रहेगा.

यह भी पढ़ें –मऊ के घोसी में बीजेपी प्रत्याशी पर फेंकी गई स्याही, वीडियो वायरल

नाग पंचमी के दिन चित्रा नक्षत्र, शुभ और शुक्ल युग बन रहा है. जिसे पूजा-पाठ के लिए बेहद शुभ माना जाता है. चित्रा नक्षत्र पूरी रात रहेगा, शुभ योग रात 10:21 बजे तक रहेगा फिर शुक्ल योग आरंभ होगा.

नाग पंचमी 2023 पूजा विधि

नाग पंचमी तिथि पर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं

इसके बाद हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लें
अब पूजा के दौरान एक चौकी पर नाग देवता की तस्वीर या मिट्टी से बने नाग देवता की प्रतिमा स्थापित करें.
इसके बाद नाग देवता को रोली, चावल, हल्दी, फूल आदि चढ़ाएं. इसके बाद दूध घी और शक्कर मिलाकर अर्पित करें.
अंत में नाग पंचमी व्रत की कथा को सुनें और आरती करके पूजा पूर्ण करें.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *