दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन “विराम” के तहत तीन कुख्यात लुटेरे और एक रिसीवर को किया गिरफ्तार

(अजीत सिंह )- opareshan viraam- राजधानी में बढ़ते अपराधों को देखते हुए लगातार दिल्ली में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है ऐसे में सेंट्रल जिले की थाना पटेल नगर की पुलिस ने ऑपरेशन “विराम” के तहत तीन कुख्यात लुटेरे और एक रिसीवर को गिरफ्तार किया

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के थाना पटेल नगर पुलिस टीम ने ऑपरेशन “विराम” के तहत 03 कुख्यात लुटेरों के साथ एक रिसीवर को भी गिरफ्तार किया दरअसल जिले में अपराध के रोकथाम के लिए लगातार पुलिस काम कर रही है.थाना पटेल नगर पुलिस टीम को इलाके में झपटमारो के आने की गुप्त सूचना मिली.सूचना के अनुसार ACP पटेल नगर की देखरेख में SHO कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने बलराज खन्ना मार्ग पर जाल बिछाया और तीनों को गिरफ्तार कर लिया.इनके कब्जे से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और एक बटन वाला चाकू के साथ कुछ ज्वैलरी, 19 मोबाइल फोन और दो वाहन भी बरामद किया आरोपियों की पहचान ओवेश उर्फ सैम उर्फ चेता, मोहित उर्फ मोनू उर्फ नुए , अर्जुन उर्फ बादल उर्फ छमता उर्फ राहुल सांगा उर्फ करण एस संजय, गौरव उर्फ कृष्ण नाथ उर्फ किशन के रूप में हुई है।

Read also –दिल्ली पुलिस ने रातभर चलाया ‘ऑपरेशन कवच’,100 जगहों पर हुई छापेमारी

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियो से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने अपराध को स्वीकारा लगातार पूछताछ पर आरोपी व्यक्तियों ने खुलासा किया कि वे समूह में काम करते हैं वे चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए नकली नंबर प्लेट वाली चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करते थे.चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में जिले भर में घूमते थे और यात्रा में जहां भी आसानी से निशाना मिल जाता था, मासूमों को निशाना बनाकर मोबाइल फोन और सोने की गले की चेन छीन लेते थे। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.इनकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने 15 अलग-अलग मामलों को सुलझाया

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *