कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीता की मौत ,नर चीते ने किया था हमला

(अजय पाल ) – मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आयी। कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीते की मौत हो गयी। बताया जा रहा चीते की आपसी लड़ाई में मादा चीता दक्षा मारी गयी। दक्षिण अफ्रीका से लाए गए अब तक दो चीते मर चुके है।

सुबह 10 बजे मादा चीता दक्षा को मॉनिटरिंग टीम ने घायल अवस्था में देखा। दक्षा का इलाज किया गया लेकिन मादा चीता को बचाया नहीं जा सका। करीब 12 बजे मादा चीता की मौत हो गयी। कूनो नेशनल पार्क में अब तक तीन चीतों की मौत हो चुकी है। इससे पहले एक चीते की मौत किडनी इंफेक्शन की वजह से हुए थी। दूसरे चीते की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी।

मानसून से पहले जंगल में छोड़े जा सकते है चीते

कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बाडे से जंगल में छोड़े जाने की योजना बनाई जा रही है। जून में मानसून की बारिश शुरु होने से पहले इन्हे जंगल में छोड सकते है। बता दें कि 27 मार्च को नामीबियाई चीता साशा की जान चली गई थी।

 Read also- इंडिया पोस्ट ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स और तृप्ता टेक्नोलॉजीज के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

नर चीते के हमले के मिले संकेत

मिली जानकारी के अनुसार कि मादा चीता दक्षा के शरीर पर जो पर जो घाव पाए मिले। वह नर चीते के हमला करने के प्रतीत हो रहे थे।दरअसल, मेटिंग के दौरान चीते के बीच हिंसक व्यवहार सामान्य सी बात है। मादा चीता का पोस्टमार्टम विशेषज्ञों की टीम कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *