पीएम मोदी ने गुजरात में सुजुकी मोटर के पहले इन-प्लांट रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया

India First Auto In-plant Railway Siding Project

India First Auto In-plant Railway Siding Project:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड(Suzuki Motor Gujarat Private Limited) में भारत की पहली इन-प्लांट रेलवे साइडिंग(In-Plant Railway Siding) प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की सब्सिडियरी है।गति शक्ति कार्यक्रम के तहत इस योजना का मकसद कार्बन उत्सर्जन में कमी, जीवाश्म ईंधन के इस्तेमाल को कम करने के साथ सड़क पर भीड़भाड़ को कम करना है। प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद ये देश भर के 15 डेस्टिनेशन पर सालाना 300,000 कारें भेज सकेगा।

Read also-CAA Rules: सीएए को लेकर सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने लोगों से राज्य में शांति बनाए रखने की अपील की

यह होगा रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट का फायदा

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी राहुल भारती ने बताया कि गति शक्ति कार्यक्रम कैसे लॉजिस्टिक ऑपरेशन में बदलाव लाएगा।उन्होंने कहा, “हम बेहद सम्मानित और खुश हैं कि आज रेलवे ऑटोमोबाइल कंपनी के लिए भारत की पहली इन-प्लांट रेलवे साइडिंग की इतनी बड़ी ऐतिहासिक परियोजना का उद्घाटन किसी और ने नहीं बल्कि माननीय प्रधानमंत्री ने गति शक्ति मिशन के तहत किया।यह पहली होगा जब हम ऐसा करेंगे। कारों को सीधा परिवहन करना फ़ैक्टरियों से दूर रेलों तक और फिर भारत के विभिन्न शहरों तक और जहाजों तक ले जाया जा सकेगा।

राहुल भारती ने कही ये बात…

हम बेहद सम्मानित और खुश हैं कि आज रेलवे ऑटोमोबाइल कंपनी के लिए भारत की पहली इन-प्लांट रेलवे साइडिंग की इतनी बड़ी ऐतिहासिक परियोजना का उद्घाटन किसी और ने नहीं बल्कि माननीय प्रधानमंत्री ने गति शक्ति मिशन के तहत किया है, ये पहली बार है जब हम ऐसा करेंगे। कारों को सीधा परिवहन करना फ़ैक्टरियों से दूर रेलों तक और फिर भारत के विभिन्न शहरों तक और या निर्यात के लिए जहाजों तक ले जाया जा सकेगा।यह परियोजना गुजरात औद्योगिक विकास निगम यानी जीआईडीसी और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ गुजरात रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और भारतीय रेलवे की साझा पहल से शुरू की गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *