पीएम मोदी जापान के हिरोशिमा पहुंचे,जी 7 सम्मेलन में भाग लेगे

(अजय पाल) –प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंचे। जी 7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से द्विपक्षीय वार्ता करेगे। बता दे कि जापान इस समय जी 7 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। भारत को जापान में अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया गया है। 

जानिए G 20 के बारे में

जापान के हिरोशिमा में 19 मई से लेकर 21 मई तक जी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जी शिखर सम्मेलन की मेजबानी जापान के द्वारा की जा रही है। जी के देशों में फ्रांसजर्मनी इटली जापान अमेरिका व ब्रिटेन देश आते है।

Read also:-पहलवानों के धरने में मोदी योगी तेरी कब्र खुदेगी के लगे विवादित नारे

वायरल हुआ भारत का संदेश

जापान के हिरोशिमा में जाकर पीएम मोदी ने कहा भारत अपने संप्रभुता की रक्षा करने के लिए प्रतिबंध है। भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है। यह उन देशों  की नैतिक जिम्मेदारी है। वे सीमा पार से आने वाले आतंकवाद को रोके व शांति बनाए रखें ।

फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे

पीएम मोदी जी 7 शिखर सम्मेलन में जापान के पीएम फुमियो किशिदा व अन्य देश के राजनयिकों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। पीएम मोदी  द्विपक्षीय वार्ता में आर्थिक मामलों ,फर्टिलाइजर ,खाद्य  ,ऊर्जा सुरक्षा सहित वैश्विक चुनौतियों पर बात कर सकते है। हिरोशिमा में पीएम मोदी महात्मा गांधी की प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *