प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: पिछले पांच साल में 13 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया

PM Modi Jharkhand Visit: साथियों आज तक और आज कल हर तरफ भारत की इस सफलता की चर्चा है कि हमारी सरकार के पांच वर्षों में 13 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। देश को विशेषकर झारखंड को अभी 50 हजार करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं का उपहार मिला है। पहला अमृत स्तंभ भारत की हमारी महिलाएं, हमारी माताएं-बहनें हमारी नारी शक्ति। दूसरा अमृत स्तंभ है हमारे भारत के किसान भाई-बहन और किसानी से जुड़े हुए जो कारोबार हैं चाहे पशुपालक हों, चाहे मछली पालक हों ये सारे हमारे अन्नदाता। तीसरा अमृत स्तंभ भारत के नौजवान हमारे देश की युवा शक्ति जो आने वाले 25 साल में देश को नई ऊंचाई पर पहुंचाने वाली सबसे बड़ी शक्ति है और चौथा अमृत स्तंभ है भारत का मध्य वर्ग और भारत के मेरे गरीब भाई-बहन। इन चार स्तंभों को हम जितना मजबूत करेंगे विकसित भारत की इमारत भी उतनी ही ऊंची उठेगी। मोदी की गारंटी होती है न तो आप जानते हो वो गारंटी क्या होती है। मोदी की गारंटी यानि गारंटी पूरा होने की भी गारंटी। मेरे परिवारजनों विकसित भारत के संकल्प का एक प्रमुख आधार है पीएम जनमन यानि पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान। सामाजिक न्याय जनरल-जनरल बातें हुईं मोदी हिम्मत करके निकला है आदिवासी न्याय अभियान को लेकर के

Read also-जम्मू-कश्मीर के डोडा में भीषण बस हादसा ,खाई में गिरी बस -10 की मौत, कई घायल

आधिकारिक बयान के मुताबिक मिशन के तहत पीवीटीजी क्षेत्रों में सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी, बिजली, सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच और टिकाऊ आजीविका के मौके जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के आठ करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के रूप में 18 हजार करोड़ रुपये भी जारी किए।प्रधानमंत्री ने तीसरे जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर बटन दबाकर डिजिटल रूप से राशि ट्रांसफर की।प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) दुनिया की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ ट्रांसफर (डीबीटी) योजनाओं में से एक है, जिसका मकसद किसानों को उनकी कृषि और बाकी जरूरतों को पूरा करने में मदद करना है।योजना के तहत लाभार्थी किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये की वित्तीय सहायता तीन समान किस्तों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

झारखंड के खूंटी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले पांच सालों में 13 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के खूंटी से विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के विकास के लिए 24 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के गौरव के प्रतीक बिरसा मुंडा की जयंती और तीसरे ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के मौके पर झारखंड के खूंटी जिले के बिरसा कॉलेज मैदान से ‘प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह’ (पीएम पीवीटीजी) मिशन की शुरुआत की।

(Source PTI )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *