Ram Navami News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में राम नवमी के अवसर पर अंजनी पुत्र सेना ने भगवा झंडों और ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ शोभायात्रा निकाली। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे ताकि शांति बनी रहे। शहर की सड़कों पर भगवा झंडे, भक्ति संगीत और रामायण की झांकियों से माहौल पूरी तरह से त्योहारमय हो गया।कोलकाता में राम नवमी को लेकर 60 से ज्यादा रैलियों की योजना बनाई गई है। सुरक्षा के लिए 4,000 से 5,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
Read Also: अयोध्या में रामनवमी पर्व की धूम, आज जलाए जाएंगे डेढ़ लाख मिट्टी के दीये
कोलकाता पुलिस ने संभाला मोर्चा – कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रैलियों की निगरानी कर रहे हैं। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से हर रैली पर नजर रखी जा रही है। कुछ संवेदनशील इलाकों में क्विक रिस्पॉन्स टीमें भी मौजूद हैं। रैलियों की लाइव निगरानी कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार में की जा रही है, जहां 20 से ज्यादा आईपीएस अधिकारी सुरक्षा संभाल रहे हैं।
Read Also: अयोध्या में रामनवमी के अवसर पर ड्रोन से छिड़का जा रहा श्रद्धालुओं पर सरयू का पवित्र जल
विहिप भी हुआ यात्रा में शामिल- दूसरे जिलों जैसे हावड़ा, हुगली, मालदा, मुर्शिदाबाद, जलपाईगुड़ी और सिलीगुड़ी में भी अधिकारियों को तैनात किया गया है ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो। बीजेपी से जुड़े संगठन, जैसे विहिप और हिंदू जागरण मंच भी राम नवमी पर रैलियां निकाल रहे हैं।आरएसएस और उसके संगठन इस बार तीन करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
सुकांत मजूमदार ने कही ये बात – बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बोले पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी जी ने हिंदुओं को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाकर छोड़ा है। हावड़ा में पिछली बार राम नवमी में हमला हुआ था और आज मैंने देखा जहां से हमला हुआ था वहां से सीपी ऑफिस का डिस्टेंस 300 मीटर नहीं ह। तो पूरी तरीके से दर्शाता है कि प्रायोजित अटैक था।
आज पुलिस पूरे मुस्तैदी से खड़ी है और पांच-पांच आईएस पूरा संभाल रहे हैं लेकिन सवाल ये है कि पश्चिम बंगाल में हिंदू अभी भी 70 प्रतिशत हैं। इसके बावजूद अगर रामनवमी मनाने के लिए हिन्दुओं को इतनी पुलिस फोर्स की जरूरत पड़ रही है, तो दाल में कुछ काला है बंगाल ठीक तरीके से नहीं है।”
