Sharad Purnima: के दिन हर कोई क्यों देखना चाहता है ताजमहल? जानिए आज क्या है खास और कितने की है टिकट

Taj Mahal:ताजमहल का दीदार करने के लिए देश विदेश से लाखों सैलानी आते है।शरद पूर्णिमा पर चांद जब धरती के सबसे करीब होता है ऐसा बताया जाता है ताजमहल पर चमकी’ के इस हसीन नजारे को देखने के लिए पर्यटक हर साल शरद पूर्णिमा पर ताजमहल देखने के लिए आते है।क्या आपको पता है कि पूरे साल में शरद पूर्णिमा के दिन ही लोग खास तौर पर ताजमहल का दीदार करने क्यों आते है।आइए जानते हैचांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने की ख्वाहिश हर किसी पर्यटक को रहती है।शरद पूर्णिमा के अवसर पर पर हर साल रात में पर्यटकों के लिए ताजमहल को खोला जाता है. हर साल 5 दिन पर्यटक चांदनी रात में ताजमहल देखने आते हैं .इस बार  28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है रात्रि दर्शन के शनिवार को ताज दर्शकों के लिए खोल दिया गया है।

Read also-Chandra Grahan 2023: चंद्रग्रहण का सूतक काल शुरू ,अगले 9 घंटे भूलकर भी न करे ये गलतियां

इतने रुपये की मिलती है ताज की टिकट – ताजमहल में प्रवेश के लिए हर भारतीय पर्यटकों 50 रुपये में टिकट खरीदना होता है. वहीं विदेशी पर्यटकों को ताज के दीदार के लिए 1100 रुपये की मोटी रकम चुकानी पड़ती ह ।

क्या है आज के दिन में ऐसा खास?- शरद पूर्णिमा के अवसर पर ताजमहल बेहद खूबसूरत नजर आता है.पूर्णिमा की रोशनी में ताजमल को बनाने में इस्तेमाल की गई सफेद संगमरमर बहुत अधिक चमकने लगती है. इसकी वजह से चांद की खूबसूरती में चार चांद लग जाते है. इस खास लम्हे को देखने के लिए अलग तरह से इंतजाम किया जाता है. शरद पूर्णिमा पर ताज का दीदार करने के लिए किराया अधिक नहीं देना होता है. जो सामान्य किराया है वही देना पड़ता है.इसे देखने के लिए सिर्फ 400 लोगों को अनुमति दी जाती है.50-50 के आठ ग्रुप में  पर्यटकों को भेजा जाता है।

जानिए क्या है चमकी – बते दे कि ताजमहल की पच्चीकारी में कीमती पत्थर जड़े हुए हैं।इन पर जब चंद्रमा की किरणें पड़ती हैं तो यह चमकते हैं। पत्थरों के दमकने को ही चमकी कहते हैं।ताजमहल रात्रि दर्शन रात 12 बजे तक ही होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *