Bihar Crime News: बिहार के सारण जिले में मंगलवार सुबह चुनाव के बाद हुई हिंसा में एक शख्स की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।आरजेडी उम्मीदवार और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण में बीजेपी के प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।मंगलवार को रोहिणी आचार्य ने सारण झड़प में घायल लोगों से अस्पताल में मुलाकात की।इलाके में सोमवार को हुए मतदान के दौरान बदइंतजामी के आरोपों को लेकर बीजेपी और आरजेडी के समर्थकों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान गोलियां भी चलीं।
घटना बड़ा तेलमा इलाके में भिखारी ठाकुर चौक के पास की है।पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एक शख्य की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।मृतक की पहचान चंदन यादव (25) के रूप में हुई है।घटना वाले दिन मीडिया से रोहिणी ने कहा था कि घायल शख्स आरजेडी का कार्यकर्ता था।
Read also-मेयर शैली ओबेरॉय ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ क्यों चलाया हस्ताक्षर अभियान ? जानें
बिहार के छपरा में मंगलवार को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक घायल हो गया।पुलिस का कहना है कि ये वारदात सोमवार को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान हुई।इलाके के एसपी गौरव मंगला ने कहा कि पुलिस वारदात में शामिल लोगों को पकडने की कोेशिश कर रही है।पुलिस ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले में कुछ दिनों के लिए इंटरनेट पर रोक लगाई जाएगी और फ्लैग मार्च भी किया जाएगा।
Read also-Bihar News: 4 जून को इंडी गठबंधन वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा- PM Modi
छपरा एसपी गौरव मंगला ने बताया कि यहां पर कल एक विवाद हुआ था, आरजेडी और बीजेपी के वर्कर्स के बीच में, यहां कैंडिडेट की उपस्थिति में विवाद हुआ था, उसी की प्रतिक्रिया में आज कुुछ व्यक्तियों के द्वारा कुछ लोगों को गोली मारी गई है। तीन व्यक्तियों को गोली
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter