नवरात्रि शॉपिंग के लिए परफेक्ट हैं दिल्ली के ये बाजार,सस्ते में मिलेगा हर सामान

(अजय पाल)-हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व माना गया है। बता दे कि शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से शुरु हो रहे है जोकि 24 अक्टूबर 2023 तक चलेगे। नवरात्रि के आने पर बाजारों में साज-सजावट और रंग-बिरंगे पूजा के सामान मिल रहे हैं।इसे लेकर घर से लेकर बाजार तक, हर जगह तैयारियां शुरू हो गई है. हर तरफ तरह-तरह की साज-सजावट और रंग-बिरंगे पूजा के सामान मिल रहे हैं।बाजारों में हर जगह शारदीय नवरात्रि की धूम नजर आ रही है. हालांकि  सामान की कीमत में बढोतरी हुई है। ऐसे में अगर आप बहुत ही सस्ते में बहुत ही अच्छा सामान खरीदना चाहते हैं, तो हम आपको बता रहा है दिल्ली में 3 फेमस बाजार के बारे में आए जानते है

1. लाजपत नगर –अगर आप नवरात्रि के पर्व शापिंग या पूजा का सामान खरीदना चाहते है तब आप लाजपत नगर बाजार में जा सकते है।लाजपत नगर दिल्ली के मशहूर बाजारों में से एक है, जहां आपको आसानी से नवरात्रि के कपड़े, माता के पूजन की सामग्री, साथ ही साथ कन्या पूजन के लिए तोहफे आसानी से खरीद सकते है। लाजपत नगर बाजार बहुत बड़ा मार्केट है।जहां आपको ब्रांडेड कपड़ों के साथ-साथ तरह-तरह के फुटवियर भी   खऱूीद सकते है।

Read also-सीएम खट्टर ने मेयरों को बनाया ताकतवर, मेयर कर सकेंगे ग्रुप सी और डी के कर्मचारियों को निलंबित

2.करोल बाग – करोल बाग में विजिट करके आप  बहुत ही सस्ते दरों में बेहतरीन ऑप्शन और क्वालिटी का सामान मिल जाएगा। करोल बाग भी अपनी कम कीमत में अच्छे सामान के लिए काफी मशहूर जगह है. यहां आपको बहुत ही सस्ते दरों में बेहतरीन ऑप्शन और क्वालिटी का सामान खऱीद सकते है ।3.सरोजनी नगर मार्केट – सरोजनी नगर मार्केट में भी आप नवरात्रि की शॉपिंग बहुत ही बेहतरीन ढंग से कर सकते हैं.यहां आपको सबकुछ मिलेगा, पूजन की सामग्री, थाली, साज-सजावट का सामान और हर वो चीज, जो आपकी इसबार की नवरात्रि को परफेक्ट बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *