दिल्ली में दर्दनाक हादसा, सीवर में दम घुटने से दो की मौत

Big Breaking Toady, दिल्ली में दर्दनाक हादसा, सीवर में दम घुटने से दो की मौत....

(ओपी शुक्ला): आउटर दिल्ली के मुंडका स्थित एक अपार्टमेंट में सीवर की सफाई करने के लिये सीवर में उतरे दो युवकों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये संजय गांधी हॉस्पिटल के मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। शव पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिये जाएंगें। जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान झज्जर हरियाणा निवासी अशोक कुमार (30) और बक्करवाला जेजे कॉलोनी निवासी रोहित (32) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम बक्करवाला स्थित पॉकेट-डी,डीडीए फ्लैट न्यू हाईवे अपार्टमेंट,लोक नायक पुरम सोसाइटी के मैन गेट के अंदर बने सीवर को साफ करने उतरे दो व्यक्तियोंं का दम घुटने की पीसीआर कॉल मिली थी। जहां पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची । मौके पर पता चला कि सोसाइटी का सफाई कर्मी रोहित सीवर की ब्लॉकेज खोलने के लिए रिसीवर में उतरा था।                                                  Big Breaking Toady,

जहां वह सीवर के अंदर की जहरीली गैस के कारण बेहोश हो गया और उसे बचाने के लिए डीडीए का सिक्योरिटी गार्ड अशोक भी सीवर में गया और वह भी बेहोश हो गया। जिसके बाद दो स्थनीय व्यक्ति नन्हे प्लम्बर और एक अन्य व्यक्ति भी इन दोनों मृतकों को बचाने के लिए सीवर में उतरे और वह भी बेहोश हो गए। लेकिन आसपास के लोगों ने इन्हें तुरंत सीवर से निकाल लिया। ऐसे में अशोक और रोहित सीवर की गहराई में थे। इसलिए उन्हें नहीं निकाला जा सका। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और मौके पर एक जेसीबी और हथोड़े इत्यादि का इंतजाम किया गया। जहां सीवर के आसपास के जगह को खोदा गया । जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सीवर के अंदर फंसे रोहित और अशोक कुमार को बेहोसी की हालत में बाहर निकाला और तुरंत पास के राठी हॉस्पिटल में दोनों को पहुंचाया गया । जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read also:मुख्य सचिव संजीव कौशल ने शहरों को स्मार्ट व सेफ बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने के दिए निर्देश

वहीं मृतक रोहित के परिवार वालों का कहना है कि रोहित सोसाइटी में महज साफ सफाई का काम करता था लेकिन उसे सीवर में किसने उतरने के लिए कहा यह जांच का विषय है क्योंकि सोसाइटी के प्रधान के अंडर वह काम करता था और मृतक रोहित के परिवार वाले इन सब सवालों के जवाब सोसायटी के प्रधान से मांग रहे है। । वही हादसे के बाद डीडीए द्वारका प्रोजेक्ट डिवीजन सेंटर नर्सरी सेक्टर 5 से एई अफजल हुसैन और एई अनुराग यादव भी मौके पर पहुंचे। हालांकि घटना को देखकर कई सवाल उठते हैं कि आखिर सोसाइटी में झाड़ू लगाने वाले सफाई कर्मी व डीडीए गार्ड कर्मचारी से सीवर कौन साफ करा रहा था ? जहां दोनों कर्मचारियों ने सुरक्षा के कोई उपकरण नहीं पहने हुए थे और न ही उनको सोसायटी द्वारा व विभाग वालों ने कोई उपकरण दिये गए थे। ज्ञात हो कि इससे पहले भी दिल्ली में इस तरह के हादसे हो चुके हैं। जिसमें कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो चुकी है। उसके बावजूद भी विभाग और सोसायटी के प्रधान व एसोसिएशन द्वारा लापरवाही बरती गई। जिससे दो व्यक्तियों की मौत हो गई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Big Breaking Toady,

Big Breaking Toady,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *