UP कैडर के पूर्व IAS अनूप चंद्र पांडेय Election Commissioner नियुक्त

नई दिल्लीः भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी पांडेय को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है। इस बाबत विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधि विभाग की ओर से कल देर शाम अधिसूचना जारी की गई है।

साल 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बनने वाले अनूप चंद्र 2019 अगस्त महीने तक पद पर रहे थे। वहीं, इन दिनों एनजीटी में यूपीनिगरानी समिति के मौजूदा सदस्य हैं।

आपको बता दें, इससे पहले अनूप उत्तर प्रदेश सरकार में कई बड़े और महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। अनूप चंद्र पांडेय की नियुक्ति के बाद चुनाव आयोग में सदस्यों की संख्या एक बार फिर तीन हो गई है।

सुनील अरोड़ा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद साल 2021 में चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा को जिम्मेदारी सौंपी गई।  वहीं, रिटायर्ड आईएएस राजीव कुमार एक अन्य चुनाव आयुक्त हैं।

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *