Youth Congress Protest: केरल के टॉप आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ सत्तारूढ़ एलडीएफ के विधायक पी. वी. अनवर के आरोपों पर कांग्रेस की युवा शाखा ने विरोध प्रदर्शन किया। यूथ कांग्रेस का सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन उस समय हिंसक हो गया जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार छोड़ी और लाठीचार्ज किया। यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अबिन वर्की को पुलिस कर्मियों ने घेरकर बेरहमी से पीटा जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं है।
Read Also: Jammu Kashmir: विधानसभा चुनाव से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
राज्य में गरमाई सियासत – पिटाई के कारण वर्की के सिर से खून बहने लगा लेकिन उन्होंने प्रदर्शन स्थल से अस्पताल जाने से इनकार कर दिया और कुछ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।पुलिस कार्रवाई में कई यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता जख्मी हो गए। अबिन वर्की ने जहां प्रदर्शन स्थल से हटने से इनकार कर दिया, वहीं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राहुल ममकूटथिल को बलपूर्वक वहां से हटा दिया ।
Read Also: 19 साल की लड़की से 5 लोगों ने किया गैंग रेप, 4 गिरफ्तार 1 फरार
सरकार के खिलाफ लगाए नारें- यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वामपंथी सरकार, विजयन, उनके राजनैतिक सचिव पी. शशि और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एम. आर. अजितकुमार के खिलाफ नारे लगाए।ममकूटथिल ने आरोप लगाया कि विजयन, शशि और एडीजीपी ने सचिवालय को अंडरवर्ल्ड का अड्डा बना दिया है।
सोने की तस्करी के लगे आरोप- यूथ कांग्रेस ने बुधवार को केरल के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया था और शशि और राज्य के कुछ सीनियर आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ अनवर की ओर से लगाए गए आरोपों के संबंध में मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की थी।
नीलांबुर से विधायक अनवर ने रविवार को विजयन के राजनैतिक सचिव पी. शशि और एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) अजित कुमार पर विश्वासघात और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने में विफल रहने का आरोप लगाया था।उन्होंने आरोप लगाया था कि कुमार मंत्रियों की फोन पर बातचीत टैप करते हैं, सोने की तस्करी करने वाले गिरोहों से उनके संबंध हैं और वे गंभीर अपराधों में शामिल हैं।