Bihar News: लिच्छवी एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर, बड़ा हादसा होने से बचा..

bihar-news-tractor-collides-with-lichchavi-express-major-accident-avoided-bihar-train-accident-lichchavi-express-collides-with-tractor-in-bihar-sitamarhi-in-hindi-news-bihar-accident-news-in-hindi

Bihar News: बिहार में लिच्छवी एक्सप्रेस को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। रविवार (14 अप्रैल) की रात को रामबाग (धरहरवा) के पास लिच्छवी एक्सप्रेस से मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर बेनीपुरग्राम हाल्ट और रुन्नी सैदपुर स्टेशन के बीच एक ट्रैक्टर टकरा गया। ट्रैक्टर अचानक सामने आने पर ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाया। इससे ट्रेन की रफ्तार काफी धीमी हो गई, जिससे भिड़ंत बहुत तेज नहीं हुई और ट्रेन पटरी से नहीं उतरने से बच गई। वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर ने कूदकर बच गया। ट्रैक्टर लगभग एक घंटे तक ट्रेन के इंजन में फंसा रहा, जिससे ट्रेन लेट हो गई।

Read Also: Weather Update: आंधी-तूफान के साथ हो सकती है तेज बारिश, येलो अलर्ट जारी

रात में सूनसान क्षेत्र में गाड़ी खड़ी होने से ट्रेन में सवार यात्री भी भयभीत दिखे। रात होने से यात्री भयभीत थे। रेलवे इंजीनियरों ने बाद में घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रॉली को रेल इंजन से बाहर निकाला। क्षतिग्रस्त इंजन को फिर से चालू किया गया। इसके बाद पूरी ट्रेन की जांच की गई और फिर आगे बढ़ाई गई। आरपीएफ के जुब्बा सहनी इंचार्ज पवन कुमार ठाकुर ने सूचना मिलते ही मामले में शिकायत दर्ज की।

Read Also: Uttar Pradesh: बरेली का सुरमा देश-दुनिया में मशहूर, बॉलीवुड में भी हो चुका है जिक्र

एक महीने पहले उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस से ट्रैक्टर टकरा गया था। ट्रैक्टर की टक्कर होते ही उसके परखच्चे उड़ गए। टक्कर से पहले चालक ट्रैक्टर से भाग गया। वहीं दुर्घटना के बाद ट्रेन के इंजन का प्रेशर पाइप लीक हो गया। वहीं लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। रेलवे अधिकारियों ने इंजन की जांच करने के बाद ट्रेन को हरदोई स्टेशन तक पहुंचाया। इसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। ध्यान दें कि ट्रेन बिहार के दानापुर स्टेशन से आनन्द बिहार स्टेशन तक जा रही थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *