मिशन 2024 और विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी ने आज पार्टी में बदलाव की शुरुआत कर दी है। बीजेपी ने आज कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति का एलान किया है।

(प्रदीप कुमार ) –चुनावी तैयारियों के बीच बीजेपी ने कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदलने की घोषणा की है। बीजेपी ने कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदलने का एलान किया है। केंद्रीय मंत्री और सांसद जी किशन रेड्डी को तेलंगाना बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी को आंध्र प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है।  इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए सुनील जाखड़ को पंजाब बीजेपी अध्यक्ष का जिम्मा सौंपा गया है।
पिछले कुछ दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी और मोदी कैबिनेट में बदलाव हो सकते हैं। इसी सिलसिले में आज बीजेपी ने कई राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के नामों का ऐलान किया है।बीजेपी लगातार चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में चुनावी तैयारियों को विशेष धार देने में जुटी है।साथ ही बीजेपी ने अन्य राज्यों में चुनावों की तैयारी तेज कर दी है।मध्य प्रदेश और राजस्थान में तो पीएम मोदी के कई चुनावी दौरे भी हो चुके हैं। पिछले दिनों पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी। इसके अलावा पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आदिवासी समुदाय के लोगों से मुलाकात की थी।इसके अलावा पीएम मोदी चुनावी राज्य राजस्थान का भी दौरा कर चुके हैं। पीएम मोदी के अलावा इन राज्यों में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो चुका है।
साथ ही पीएम मोदी चुनावों की तैयारियों को लेकर लगातार बैठक कर रहे है,कल सोमवार को ही पीएम मोदी ने मंत्रिपरिषद की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा की थी। दरअसल कर्नाटक में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बदली रणनीति के साथ चुनावी तैयारियों में जुटी है।पीएम मोदी की अध्यक्षता में लगातार बैठक में चुनावों की तैयारियों को धार दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *