Charkhi Dadri: गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए गौरक्षकों ने किया प्रदर्शन

Charkhi Dadri: हरियाणा के चरखी दादरी में रविवार को गौरक्षकों ने गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया है। गौरक्षा दल और विभिन्न संगठनों ने दादरी में संयुक्त प्रदर्शन कर गाय को राष्ट्र माता दिलाने की मांग उठाई है।

Charkhi Dadri में उठी मांग, गाय को मिले राष्ट्रमाता का दर्जा

आपको बता दें, चरखी दादरी गौरक्षा दल के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार और प्रवेश बॉक्सर की नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने दादरी में संयुक्त प्रदर्शन कर गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने की मांग उठाई है। गौरक्षकों ने बाढड़ा में मार्च निकालते हुए मुख्य क्रांतिकारी चौक पर एकत्रित होकर नारेबाजी की और मांग उठाते हुए कहा कि जल्द से जल्द गाय का राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाए।

Read Also: Lok Sabha Polls 2024:TMC ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, सभी 42 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव

चरखी दादरी के बाढड़ा में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गौरक्षक रविवार को लोहारू रोड पर श्री बालाजी मंदिर के सामने एकत्र होकर प्रदर्शन का शुभारंभ किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व गौरक्षा दल के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार और प्रवेश बॉक्सर ने किया। नेशनल हाईवे 334बी से पैदल मार्च करते हुए सभी गौरक्षक बाढड़ा के मुख्य क्रांतिकारी चौक पर पहुंचे और यहां उन्होंने गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने की मांग उठाते हुए जमकर नारेबाजी की।

Read Also: भरूच सीट AAP को देने में मायूसी हुई लेकिन गठबंधन के तहत समझौता किया-जयराम रमेश

गौरतलब है, गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा का दर्जा दिलाने की मांग लंबे समय से उठती चली आ रही है लेकिन अभी तक किसी सरकार ने इस पर ध्यान आकर्षित नहीं किया है। गौरक्षकों का कहना है कि हमारी संस्कृति में गाय कोई आम प्राणी मात्र नहीं है हमारे धर्म-ग्रंथों में गाय को माता का दर्जा दिया गया है यहीं नहीं उनमें 33 कोटि देवी-देवता विराजमान हैं। जब गाय सुखी होगी, तभी ये देश सुखी और खुशहाल होगा। जब तक गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *