देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, कोविड महामारी से बरतें सावधानी

(अजय पाल) कोरोना वायरस  भारत में  तेजी से पैर पसार रहा है । पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,591 केस दर्ज किए गए। कोरोना वायरस से 39 लोगों की मौत भी हो गयी। बढते कोरोना संक्रमण ने देश में खतरे की घंटी  बजा दी है। वहीं,कोरोना का पॉजिटिविटी रेट भी  5% के ऊपर पहुंच गया। बुधवार को कोरोना वायरस के 10,542 केस दर्ज किए  गए थे।

देश में कोविड के मामले बहुत तेजी से बढ़ते जा रहे है। देशभर में  कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 65,286 हो गए हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 10,827 मरीज ठीक भी  हुए हैं। अब तक देश में कोरोना महामारी से  4,42,61,476 लोग ठीक हुए है।

 केरल में बढ़ा कोरोना मरीजों का आंकड़ा 

देश में जिस तरह से कोरोना पैर पसार रहा ऐसा लगता है कि कोविड की नयी लहर ने दस्तक दे दी है। देश में सबसे जादा केस केरल में सामने आए केरल  में कोविड वायरस के 3117 केस मिले। हरियाणा में  कोविड  के 1,102 नए केस दर्ज किए गए।

दिल्ली में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना 
बुधवार को  दिल्ली में कोविड के 1,767 नए मामले सामने आए। वही कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से  6 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के आकडों के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर 28.63 प्रतिशत रही।दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस  डराने वाले है।

Read also –Rail Accident in Shahdol: दो मालगाड़ियों में टक्कर, लोको पायलट की जलकर मौत, पांच घायल, कई ट्रेनें प्रभावित

 मुंबई में बढ़ता कोरोना संक्रमण
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 1,100 नये केस सामने आये। कोरोना संक्रमण से 4 मरीजों की मौत भी हो गयी । आपको बता दे कि मंगलवार को महाराष्ट्र  में कोविड वायरस संक्रमण के 949  केस सामने आए थे । वहीं छ  मरीजों की मौत भी हो गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *