Delhi Budget 2024-25: महिलाओं को मिला सम्मान, हर महीने 1000 रुपये का इनाम

Delhi Budget 2024-25: Women get honour, reward of Rs 1000 every month, delhi budget 2024-25 news in hindi

Delhi Budget 2024-25: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने सोमवार यानी की आज 4 मार्च को राज्य विधानसभा में 76,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। मंत्री आतिशी ने कहा कि सरकार ने दिल्ली में राम राज्य को साकार करने का संकल्प लिया है और उसे पूरा करने का प्रयास कर रही है। आतिशी का मुख्य मुद्दा ये था कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने पिछले दस वर्षों में दिल्ली की बदली है। बजट में वित्त मंत्री आतिशी ने 16,396 करोड़ रुपये शिक्षा क्षेत्र को देने का प्रस्ताव रखा है।

18 वर्ष से अधिक की महिलाओं को हर माह 1000 रुपये का इनाम

बता दें कि दिल्ली की सरकार ने महिलाओं के लिए बड़ा कदम उठाया है। आज के बजट सत्र में मंत्री आतिशी ने दिल्ली सरकार की ओर से तौहफा देते हुए हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देने का ऐलान किया है। 18 साल से ज्यादा की महिलाओं को ये राशि दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत दी जाएगी।

स्कूलों, अस्पतालों और सड़क निर्माण का जिक्र

मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार का दसवां बजट पेश करना गौरव की बात है। मैं सिर्फ दसवां बजट ही नहीं, बल्कि बदलती हुई दिल्ली को भी दिखा रही हूँ। दिल्लीवासियों के लिए अरविंद केजरीवाल एक उम्मीद की किरण बनकर आए। रामराज्य हमें प्रेरित करता है। राम राज्य का सपना साकार करने के लिए हम बहुत मेहनत कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने स्कूलों, अस्पतालों और सड़कों के निर्माण का भी इस बजट सत्र में जिक्र किया।

Read Also: Lok Sabha Election:कोटा के लोगें ने एयरपोर्ट, किसानों के लिए सुविधाएं और कोचिंग स्टूडेंट्स की सुरक्षा की मांग की

दिल्ली के अस्पतालों में हुआ बदलाव

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने 2024-25 के बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र को 8,685 करोड़ रुपये दिए। आतिशी ने कहा कि पहले एक सामान्य परिवार को बुखार होने पर ही एक हजार से दो हजार रुपये खर्च करना पड़ता था। डॉक्टर के खर्च पर ही पांच सौ रुपये खर्च होते थे। लेकिन अब दिल्ली सरकार के फरिश्ते स्कीम ने 22 हजार लोगों की जान बचाई थी। आतिशी ने कहा कि दिल्ली के अस्पताल बेहतर हो गए हैं। दिल्ली में अस्पतालों की बदहाली ने बीमार होने के बाद लोगों को अस्पताल नहीं जाना चाहा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *