शाहदरा में 4 मंजिला इमारत झुकी, अधिकारियों ने खाली करने का जारी किया नोटिस

Delhi News: 4-storey building tilted in Shahdara, authorities issued notice to vacate, delhi new, delhi ncr news, delhi 4 storey building tilted, delhi building news, Delhi building news, Delhi four storey building, Delhi mcd news- #LatestNews, #DelhiNews, #delhincr, #building, #mcdnews,

Delhi News: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के पास बिहारी कॉलोनी में चार मंजिला इमारत गुरुवार 15 मई को झुक गई है। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर इमारत और आस-पास की बाकी इमारतों को खाली करने का नोटिस जारी किया।

Read Also: दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में बरकरार, कई इलाकों में AQI 300 के पार

झुकी हुई इमारत को सहारा देने के लिए बल्लियों का इस्तेमाल किया गया। फर्श बाजार पुलिस थाने से पुलिस की एक टीम को नजर रखने के लिए मौके पर तैनात किया गया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम सभी से इस क्षेत्र से दूर रहने का अनुरोध कर रहे हैं। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकारी इमारत की जांच कर रहे हैं और इमारत पर खाली करने का नोटिस भी चिपका दिया गया है।

Read Also: निहाल सरीन एशियाई व्यक्तिगत ओपन शतरंज चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रहे

अध्यक्ष शाहदरा साउथ जोन एमसीडी संदीप कपूर ने बताया कि जो बिल्डिंग है थोड़ी झुकी हुई थी और गिरने का डर था, इसलिए खाली करवा ली गई है और आज भी दोबारा सर्वे टीम जाएगी और जो भी आगे की कार्रवाई है सीलिंग है, गिराना है वो इंजीनियर और अधिकारी देखकर वो एक्शन लेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *