दिल्ली में देर रात से ही झमाझम बारिश, राहत शिविरों में लोगों की बढ़ी परेशानी

DELHI RAIN- दिल्ली में देर रात से ही झमाझम बारिश से राहत शिविरों में रह रहे लोगों की थोड़ी परेशानी बढ़ गई है, बारिश के बाद लोगों ने अपने बिस्तर समेट लिए और बारिश बंद होने का इंतजार करते हुए नजर आए। कुछ लोगों ने कहा की सरकार सुविधाएं दे रही है लेकिन बारिश से थोड़ी दिक्कत तो हो रही है।

PHOTOS: यमुना खतरे के निशान पर! फिर राहत शिविरों में लौटे बाढ़ पीड़ित,  बोले- 'घर डूबा, रोजगार ठप, नहीं है कोई विकल्प' - Flood victims return to  relief camps as yamuna flows

दिल्ली में एक तरफ यमुना के जलस्तर से निचले इलाके में रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है, वहीं बारिश के आगमन से उन लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है लोगों ने बारिश के आते ही बिस्तरे समेट लिए, ताकि गिले ना हो जाए वहीं राहत शिविरों में रह रहे लोगों ने कहा की सरकार सुविधाएं दे रही है और जैसे ही यमुना का पानी कम हो जाएगा हम यहां से चले जाएंगे लेकिन बारिश होने से परेशानी बढ़ जाती है बिस्तर गिले हो जाते हैं, वहीं एक महिला ने यह भी कहा की सरकार को स्थाई रूप से कुछ बंदोबस्त करना चाहिए।

read also-पलवल से जुड़ा है गांधी जी का पुराना नाता

वहीं जैसे तैसे लोग बारिश के मौसम में राहत शिविरो में रह रहे हैं और यमुना का जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वो जहां रहते थे वहां पहुंच जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *