Leander Paes: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस इस महीने के अंत में फेमस ‘इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम’ में शामिल होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। इस मौके पर वो अपनी चार मुख्य ट्रॉफियों का प्रदर्शन करेंगे।18 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन पेस ने शनिवार को ताज होटल में विंबलडन थीम पर आयोजित खास कार्यक्रम में ये ऐलान किया।
Read Also: UP News: तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत, जिम्मेदारों ने अब किए सुरक्षा के इंतजाम
भावुक हुए लिएंडर पेस- लिएंडर पेस ने कहा, “मैं चार ग्रैंड स्लैम विनिंग ट्रॉफियों ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन और चार रनर-अप ट्रॉफियां भी डिस्प्ले करने जा रहा हूं, क्योंकि मेरे पिता मुझे कभी ये नहीं भूलने देते कि मैं 16 फाइनल हार चुका हूं और ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मैं अपना ओलंपिक पदक (1996 में कांस्य) भी हॉल ऑफ फेम के साथ शेयर कर रहा हूं।
Read Also: PM Modi visit Russia: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने PM मोदी के लिए रात्रिभोज का किया आयोजन
लिएंडर पेस ने भारत का बढ़ाया मान – इसके साथ ही विंबलडन का एक टेनिस रैकेट, मार्टिना हिंगिस के साथ 2016 में मेरी फ्रेंच ओपन जीत का एक तौलिया, मेरा डेविस कप ब्लेजर और 1996 का मेरा ओलंपिक ट्रैकसूट होगा।”पद्म भूषण से सम्मानित 51 साल के इस खिलाड़ी को कुछ महीने पहले संस्था की तरफ से खेल में उनके अहम योगदान के लिए शामिल करने की जानकारी दी गई थी।इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम के सीईओ डैन फेबर ने कहा, “इसमें शामिल होना आसान नहीं है, खेल के इतिहास में केवल 274 लोग ही इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल हैं। ये जादुई है और लिएंडर पेस उन आइकन में से एक हैं।आज हम खेल के बहुत ही खास चैंपियन का सम्मान करते हैं।”