पांच राज्यों में जारी चुनावी घमासान के बीच संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होगा

प्रदीप कुमार की रिपोर्ट – 31 जनवरी को संसद के बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से होगी। राष्ट्रपति दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को सेंट्रल हॉल में सम्बोधित करेंगे ।

राष्ट्रपति के अभिभाषण में आम तौर पर सरकार की उपलब्धियों और भावी योजनाओं का ब्योरा दिया जाता है। ऐसे में इस साल के राष्ट्रपति अभिभाषण में भी मोदी सरकार अपनी भावी योजनाओं और उपलब्धियों का खाका पेश करेगी।
कहा जा रहा है कि इस बजट में सरकार किसानों के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती है।
31 जनवरी को ही राष्ट्रपति का अभिभाषण ख़त्म होने के बाद सरकार की ओर से संसद के दोनों सदनों में इस साल का आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा
कोरोना संकट के बीच आर्थिक सर्वेक्षण में अर्थव्यवस्था को लेकर पैदा हुई चुनौतियों और उससे निपटने के लिए सरकार की तैयारियों का लेखा जोखा पेश किया जाएगा
बजट की दिशा कैसी होगी, इसकी एक बानगी आर्थिक सर्वेक्षण में दिखाई देगी।
बजट सत्र का सबसे अहम पहलू 1 फरवरी को पेश होने वाला आम बजट होगा।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा में सुबह 11 बजे आम बजट पेश करते हुए अपना बजट भाषण शुरू करेगी।
पांच राज्यों में जारी चुनावी घमासान के बीच पेश हो रहे बजट में कुछ बड़ी घोषणाओं की संभावना है।
बजट में जहां आम वेतन भोगी टैक्स में छूट की उम्मीद लगाए बैठा है वहीं कोरोना महामारी से परेशान व्यापारी वर्ग को भी राहत की आस है।
संभावना है कि किसानों को लेकर बजट में कोई महत्वपूर्ण घोषणा की जा सकती है।
अब तक तय कार्यक्रम के मुताबिक़, दो हिस्सों में होने वाले बजट सत्र का पहला भाग 11 फरवरी तक चलेगा।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए लोकसभा में प्रस्ताव पर बहस के लिए चार दिनों का समय आवंटित किया गया है जो 2 फरवरी को शुरू होगी।
2 फरवरी को ही पीएम मोदी बजट पर देशभर के बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे।पीएम मोदी 2 फरवरी को सुबह 11 से 12 बजे के बीच देश भर के बीजेपी कार्यकर्ताओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये संबोधित करेगे।पीएम मोदी उन्हें बजट की बारीकियों को समझाएंगे।
इसके अलावा राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव बहस की समाप्ति पर 7 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में जवाब दें सकते है।

Read Also काजोल को हुआ कोरोना

पांच राज्यों के चुनावी मुक़ाबले को देखते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पर तीखी बहस होना तय माना जा रहा है।
31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में दोनों सदनों की बैठक अलग-अलग समय पर दो पारियों में चलेगी। लोकसभा में 1 फरवरी को सुबह 11 बजे बजट पेश होगा,जबकि दो फरवरी से 11 फरवरी तक लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे से रात 9 बजे तक चलेगी। इधर राज्यसभा की कार्यवाही सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चलेगी।
विपक्ष ने किसानों, एयर इंडिया की बिक्री, भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ और कोविड से मारे गए लोगों को मुआवजा जैसे मुद्दों को जोरशोर से उठाने का फ़ैसला किया है।
इसके साथ ही रेलवे भर्ती को लेकर मचे बवाल और अब पेगासस जासूसी कांड से जुड़े नए खुलासों को लेकर संसद सत्र में ज़ोरदार हंगामा होने के आसार हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *