यूपी बोर्ड 10 वीं- 12 वीं के अहम विषयों की परिक्षाएं आज, प्रशासन अलर्ट!

UP board exam 2023 , यूपी बोर्ड 10 वीं- 12 वीं के अहम विषयों की परिक्षाएं आज..

 अमन पांडेय : यूपी में आज बुधवार 01 मार्च को यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अहम विषयों की परीक्षा होने जा रही है।पहली शिफ्ट में हाईस्कूल की अंग्रेजी एवं इंटरमीडिएट की अहम विषयों की परीक्षा होने जा रही है। पहली शिफ्ट में हाईस्कूल की अंग्रेजी एवं दूसरी शिफ्ट में इंटर की फिजिक्‍स की परीक्षा होगी। हाईस्कूल में 29 लाख एवं इंटर में 18 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। कुल 8 हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी।      UP board exam 2023

हाईस्कूल में अंग्रेजी की परीक्षा के लिए 8,753 परीक्षा केंद्रों पर 29,77,625 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। इसी प्रकार इंटर की भौतिक विज्ञान एवं अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा 8,574 केंद्रों पर होगी। इनमें 18,33,224 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय की परीक्षा काफी महत्वपूर्ण है। परीक्षा में नकल माफियाओं के हौसले पस्त करने के लिए बोर्ड के अधिकारी दिन भर कवायद करते रहे। बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने देर रात तक अपने सहयोगियों एवं पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिवों के साथ गूगल मीट के माध्यम से कई बार बैठक की। संवदेनशील परीक्षा केंद्रों की समीक्षा करके जिले के शिक्षाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। हालांकि, अभी तक बोर्ड परीक्षाएं बेहतर माहौल एवं शुचितापूर्ण तरीके से संचालित हो रही हैं।

Read also:दिल्ली – एनसीआर में बदला मौसम का रुख

मंगलवार को यूपी बोर्ड कि इंटरमीडिएट का प्रोफेशनल विषय फल एवं खाघ संरक्षण, पाक शास्त्र आदि का पेपर था। दूसरी शिफ्ट में नागरिक शास्त्र एवं कृषि विज्ञान से संबंधित विषयों की परीक्षा थी। दोनों शिफ्ट की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। मंगलवार को बोर्ड के अधिकारियों ने एक बार फिर नए सिरे से परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। संवेदनशील परीक्षा केंद्रों को लेकर जिले के शिक्षाधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग की। पूर्व की तरह स्ट्रांग रूमों की जांच रात में करने का आदेश दिया।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

UP board exam 2023

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *