Mahendragarh Bus Accident: ड्राइवर बस में पीता था शराब, दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mahendragarh Bus Accident: Driver used to drink alcohol in the bus, police arrested two accused, mahendragarh-school-bus-accident-driver-drunk-alcohol-in-bus In hindi news, mahendragarh accidnet, mahendragarh bus accident, mahendragarh news, mahendragarh bus accident news, mahendragarh news, bus accident news,

Mahendragarh Bus Accident: महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में उन्हानी के पास हुए दर्दनाक सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल बस चालक शराब पीता था। चालक शराब पीकर बस चला रहा था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी और मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

Read Also: Ambedkar Jayanti: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के साथ PM मोदी ने संविधान निर्माता को की पुष्पांजलि अर्पित

इस मामले में जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि बस चालक ने बस में अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी थी। बस चालक के दो साथी संदीप और हरीश (निट्टू) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पुलिस ने पाया कि धर्मेंद्र, आरोपित बस चालक, बस में बैठकर शराब पी और फिर बच्चों को स्कूल लेने निकला। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने मामले में कार्रवाई करने के लिए डीएसपी कनीना के नेतृत्व में सीआईए महेंद्रगढ़ और थाना शहर कनीना की टीमों को बनाया। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने सेहलंग निवासी बस चालक धर्मेंद्र, कनीना निवासी स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति और कनीना निवासी स्कूल सचिव होशियार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. कल उन्हें न्यायालय में पेश कर उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

Read Also: Madhya Pradesh: आकाशीय बिजली गिरने से पावर हाउस में लगी भीषण आग, 1 की मौत 2 घायल

इस मामले में स्कूल की बारहवीं कक्षा की एक छात्रा की शिकायत पर शिकायत दर्ज की गई है। छात्रा ने बस चालक, शिक्षक और स्कूल प्रशासन के खिलाफ शिकायत की। लड़की ने बताया कि बस चालक शराब पीकर तेज चल रहा था, बार-बार धीरे चलाने की कहने पर भी बस तेज चला रहा था, जिससे बस उनके पास पलट गई, जिससे बस में बैठे बच्चों में से कुछ घायल हो गए और कुछ मौके पर मर गए। दुर्घटना से पहले गांव खेड़ी तलवाना में बच्चों के परिजनों ने बस चालक को शराब पीते हुए बस की चाबी ले ली और स्कूल प्रशासन को इस बारे में बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। छात्रा ने शिकायत में कहा कि स्कूल बस में कोई सहायक नहीं था और कोई महिला कर्मचारी नियुक्त नहीं था। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने थाना शहर कनीना में मामला दर्ज कर विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *