Solar eclipse-8अप्रैल को ऐसा क्या होगा जो NASA को देनी पड़ी ये चेतावनी!

Solar Eclipse, Total Solar Eclipse, America, Fatal Car Crashes, Car Crashes, Warning,

Solar Eclipse- इस साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल यानी सोमवार को लगेगा. यह एक पूर्ण सूर्यग्रहण होगा जो अमेरिका के एक बड़े हिस्से में दिखाई देगा.आपको बता दे कि इस साल का सूर्य ग्रहण बेहद ही खास होगा. ये ग्रहण इसलिए खास होगा क्योकि इस ग्रहण में सोलर मैक्सिमम भी नजर आएगा. NASA के मुताबिक,इस सूर्य ग्रहण का पथ 200KM चौड़ा होगा. इस तरह का ग्रहण 11 साल पर लगता हैं क्योकि इतने साल में सूर्य अपना एक चक्र पूरा करता है 

Read also- Congress Campaign Song Released- कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने चुनाव के लिए कैंपेन सांग किया रिलीज

पूर्ण सूर्यग्रहण को लेकर वैज्ञानिकों ने हैरान करने वाली चेतावनी जारी की है. आमतौर पर ग्रहणों में आंखों को नुकसान पहुंचाने वाली घटनाएं सामने आती हैं. लेकिन सड़क हादसों में इजाफे की बात समझ में नहीं आती.साल 2017 में पूर्ण सूर्यग्रहण हुआ था. जिसे ग्रेट अमेरिकन एक्लिप्स ऑफ 2017 कहते हैं. इस दिन कम समय के लिए लेकिन सड़क हादसों में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी.

क्या है सोलर मैक्सिमम- सोलर मैक्सिमम के दौरान सूर्य अपने चरम पर रहता है। 11 सालों तक सूर्य के सतह पर हो रही गतिविधियां बढ़ती जाती है, जो सोलर मैक्सिमम के दौरान अपने चरम होती हैं। इस समय सूर्य के बाहरी सतह कोरोना को देखने पर काफी अनोखी चीजे दिखाई देती हैं। अंतरक्षिक वैज्ञानिकों के मुताबिक, साल 2024 में अक्तूबर तक सोलर मैक्सिमम का समय रहेगा।

Read also- Sensex Today- रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक में भारी खरीदारी से सेंसेक्स 526 अंक चढ़ा

सूर्यग्रहण के बाद बढ़ जाते है एक्सीडेंट्स

डॉ. रीडेलमीयर और उनके साथी डॉ. जॉन स्टैपल्स ने 2017 में सूर्य ग्रहण के पहले और बाद के घंटों में हुए हादसों की स्टडी की. सिर्फ इतना ही नहीं. उन्होंने सूर्य ग्रहण के तीन दिन पहले और तीन दिन बाद के आंकड़ों को भी दिखाया.पता चला कि सड़क हादसों मे 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रोशनी में अचानक होने वाला बदलाव भी हादसों की वजह बनती है.

2017 में सूर्य ग्रहण के बाद से हर घंटे 10.3 लोग घातक सड़क हादसों में शामिल थे. जबकि सूर्य ग्रहण से पहले हर घंटे सिर्फ 7.9 लोग कार हादसे के शिकार हुए. यानी सूर्यग्रहण के बाद हर 25 मिनट पर एक सड़क हादसा हो रहा था. जबकि हर 95 मिनट में एक एक्सट्रा बेहद घातक कार हादसा हो रहा था.

Read also- Oral Health- सावधान! मुंह गंदा रखते हैं तो हो सकती हैं ये खतरनाक बिमारी,जानिए बचाव

हादसों की एक बड़ी वजह ये भी थी कि लोग जगह-जगह जमा होकर सूर्य ग्रहण देख रहे थे. इसकी वजह से रास्तों में कहीं-कहीं ट्रैफिक जाम लग रहा था. इस बार लोगों से अपील की गई है कि सूर्यग्रहण के समय अगर उसे देखना है तो सुरक्षित स्थान पर खड़े होकर देखें. कार न चलाएं. सिग्नलों पर ध्यान दें. सीट बेल्ट्स लगाएं.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *