फर्स्ट फेज के नामांकन का आज अंतिम दिन जानें BJP और Congress पार्टी कितने सीटों … पर लड़ रहीं चुनाव

Lok Sabha Election 2024

Nomination for Election:आगामी  लोकसभा चुनाव सात चरणों में आय़ोजित किया जाएगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा।आपको बता दें कि 27 मार्च  को बुधवार को पहले चरण के मतदान के लिए नामाकन का आखिरी दिन है।यह वजह है कि जो भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में  है।जिन्होंने अभी तक नामांकन नहीं  किया  उनके लिए ये आखिरी मौका है। पहले चरण के लोकसभा चुनाव के दिन सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव होंगे । आईए जानते है कि पहले में चरण में बीजेपी व कांग्रेस की क्या स्थिति है।

Read also-प्रयागराज: बलिया से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस में बम रखे होने की सूचना, ट्रेन में चलाया गया सर्च ऑपरेशन

102 सीटों  पर होगा पहले चरण का मतदान..

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इस दिन 102 लोकसभी सीटों पर मतदान होगा।इसके लिए सभी प्रत्याशियों के नामांकन की आखिरी दिन है।इस दौरान 21 राज्यों और केंद्र शासित  प्रदेशों की सीट पर वोटिंग होना है।हालांकि बिहार राज्य में नामांकन की तारीख  को बदला गया यहां पर त्यौहार होने की वजह से 28 मार्च तक प्रत्याशी नामांकन भर सकेंगे।

जानें BJP और NDA का सीट शेयरिंग

पहले चरण की बात करें तो इसमें 102 सीट में से भारतीय जनता पार्टी कुल 77 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि 23 सीट पर बीजेपी की सहयोगी पार्टियां यानी एनडीए के घटक दल चुनावी मैदान में है।

इन तारीख से नाम वापस ले सकते है प्रत्याशी..

पहले चरण के नामांकन की ताऱीख जहां 27 मार्च है।वहीं नाम वापस लेने की प्रत्याशियों के पास तीन दिन का समय है।30 मार्च को जो उम्मीदवार अपने नाम वापस लेना चाहते हैं वह ले सकते हैं. वहीं बिहार में यह तारीख 2 अप्रैल रखी गई है.
फर्स्ट फेज में किस राज्य से कितनी सीट पर वोटिंग जानें..
तमिलनाडु – 39
राजस्थान – 12
उत्तर प्रदेश – 8
उत्तराखंड – 5
मध्य प्रदेश – 6
महाराष्ट्र – 5
बिहार – 4
पश्चिम बंगाल – 3
असम – 5
अरुणाचल प्रदेश – 2
मणिपुर – 2
मेघालय – 2
मिजोरम – 1
नागालैंड – 1
लक्षद्वीप – 1
पुद्दुचेरी – 1
अंडमान निकोबार- 1
जम्मू-कश्मीर – 1
सिक्किम – 1
त्रिपुरा -1

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *